देवभूमि स्वर्ण संगठन ने पहली से आठवीं तक के सभी सामान्य वर्ग के बच्चों को निशुल्क स्मार्ट वर्दी देने पर सीएम का जताया आभार

मंडी यादविंदर कुमार: 
रिवालसर देवभूमि स्वर्ण संगठन (Devbhoomi Gold Organization) की मशाल पैदल यात्रा के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) द्वारा स्वर्ण आयोग के गठन का आश्वासन दिया गया व स्कूल में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक समान्य वर्ग के सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्मार्ट वर्दी देने के आश्वासन और स्वर्ण संगठन के गठन के आश्वासन का देवभूमि स्वर्ण संगठन बल्ह के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ ठुरी राजपूत ने रिवालसर में पत्रकार वार्ता में स्वागत किया ।

उन्होंने कहा कि हाल ही में शिमला में देवभूमि स्वर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के दौरान कहा कि जल्दी ही स्वर्ण संगठन के गठन के लिए जरूरी दिशानिर्देस जारी कर दिए जायेंगे।  ठुरी राजपूत ने कहा कि सामान्य वर्ग के बच्चों को स्मार्ट वर्दी से बाहर करने का सरकार ने कड़ा विरोध किया है और इस फैसले को शिक्षा स्तर पर समाज को बाँटने का करार देते हुए वरदास्त से बाहर बताया है।

माननीय मुख्यमंत्री सुखराम सुखु ने स्वर्ण संगठन से शिमला में मुलाक़ात के दौरान उनकी इस बात को गंभीरता से लेते हुए सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को निशुल्क स्मार्ट वर्दी देने का आश्वासन दिया है और एक वर्ष के अंदर ही स्वर्ण संगठन के गठन का वादा भी किया है।ठुरी राजपूत ने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होने पर गरीब स्वर्ण को भी यह लाभ मिल सकता है।