मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, पत्रकार से कर डाली पैसों की डिमांड

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) का फर्जी फेसबुक अकाउंट (fake facebook account) बनाकर पैसों की डिमांड की जा रही है। अज्ञात लोगों ने फेसबुक अकाउंट पर सीएम की फोटो लगाई है और मैंसेजर के माध्यम से लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है। हालांकि, CM आॅफिस और सीएम के आईटी सैल की ओर से इस बारे में साइबर सैल को अभी तक शिकायत नहीं भेजी गई हैं। बावजूद इसके साइबर सैल ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले हिमाचल के पूर्व राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर (Former Governor Vishwanath Arlekar) की फेसबुक आईडी (Facebook ID) भी हैक हुई थी।इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे सीएम की फोटो लगी आईडी मैंसेजर से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें लिखा जा रहा है कि मेरे फ्रेंड के पास मेरे 20 हजार हैं। उसका अकाउंट नहीं चल रहा है, ऐसे में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर रहा हूं। वहीं, कई लोगों से पैसें मांगें जा रहे हैं।

Related Posts

Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu
इस बात का उस समय पता चला जब रात को सीएम के नाम के इस फर्जी फेसबुक आईडी से एक पत्रकार को मैसेज किया गया। जिसके बाद उसने तुरंत इसके बाद में अपने फेसबुक पर जानकारी दी हुई है। कि हिमाचल प्रदेश के सीएम के नाम पर फर्जी आईडी बनाई गई है।

सीएम ऑफिस से इस बारे में शिकायत नहीं मिली
साइबर सेल शिमला एएसपी भूपेंद्र नेगी का कहना है कि हमें सीएम ऑफिस से इस बारे में शिकायत नहीं मिली हैं। सीएम के फर्जी फोटो लगाकर कुछ शातिर पैसों की डिमांड कर रहे हैं। इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है। हम जांच कर रहे है कि आखिर कौन इस तरह की हरकत कर रहा है।

Related Posts