हिमाचल के इस जिले में जल शक्ति विभाग में तैनात महिला कर्मचारी से मारपीट, कर्मचारी Suspended ।। ​Himachal Solan News

सोलन: Himachal Solan News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दायरे में आने वाले उपमंडल अर्की में एक जल श​क्ति विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। अब इसके बाद कर्मचारी को निलंबन के बाद अपने सेवाएं अर्की उपमंडल से दूर बद्दी डिवीजन में देने होगी। इस संबंध में विभाग […]

हिमाचल के इस जिले में जल शक्ति विभाग में तैनात महिला कर्मचारी से मारपीट, कर्मचारी Suspended ।। ​Himachal Solan News

सोलन: Himachal Solan News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दायरे में आने वाले उपमंडल अर्की में एक जल श​क्ति विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। अब इसके बाद कर्मचारी को निलंबन के बाद अपने सेवाएं अर्की उपमंडल से दूर बद्दी डिवीजन में देने होगी। इस संबंध में विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है।  हलांकि यह मामला कुछ दिन पुराना है। लेकिन विभाग ने उक्त कर्मचारी के लिए कार्यवाही बिते दिन देरशाम को की हुई है।

16 अगस्त को चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी के साथ तृतीय श्रेणी कर्मचारी ने की थी मारपीट-Himachal Solan News

हिमाचल के इस जिले में जल शक्ति विभाग में तैनात महिला कर्मचारी से मारपीट, कर्मचारी Suspended ।। ​Himachal Solan News
दरसल मामला बिते दिनों का है, जब अर्की डिवीजन में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी के साथ तृतीय श्रेणी कर्मचारी कृष्ण वर्मा ने किसी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट की थी।स इस मारपीट में महिला को काफी चोटे भी आई हुई थी। जिसके बाद महिला ने उक्त व्य​क्ति के  ​खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया हुआ था।

पुलिस ने कर्रवाही करते हुए विभाग के अ​धिशासी अ​भियंता को इस संबंध में जानकारी दी हुई थी। जिसके बाद अधिशासी अभियंता विवेक कटोच ने महिला के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के आधार पर तुरंत प्रभाव से कर्मचारी कृष्ण वर्मा को अनुभाग बलेरा के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई थी। जांच के बाद अधीक्षण अभियंता सोलन के आदेशानुसार उक्त कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें ||  Himachal News : मंडी में MBBS स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या, कमरे में मिला श*व

Focus keyword