Himachal News || हिमाचल के इस शहर में ​घिनौनी हरकत, ढाबे वाला 1000 रुपए लगाता था आबरू की कीमत, युवती को किया रेस्क्यू

Himachal News || हिमाचल के इस शहर में ​घिनौनी हरकत, ढाबे वाला 1000 रुपए लगाता था आबरू की कीमत, युवती को किया रेस्क्यू

Himachal News || सोलन। हिमाचल प्रदेश में पुलिस टीम को देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। प्रदेश के जिला सोलन की पुलिस टीम ने ढाबे की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है।  देर रात पुलिस की टीम ने ढाबे के ऊपर बने कमरे में दबिश देकर एक युवती को रेस्क्यू किया है। मामले में पुलिस द्वारा एक अन्य महिला से पूछताछ की जा रही है।  पुलिस ने ढाबा मालिक समेत अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस धंधे का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला सोलन के औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत निहला नंगल स्थित एक पंजाबी ढाबे का मालिक बाहर से लड़कियां मंगवाकर ढाबे के ऊपर बने कमरे में देह व्यापार का धंधा चलाता है। इस सूचना के आधार पर डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान की अगुवाई में एक टीम गठित की गई, जिसने जाल बिछाकर इस धंधे का पर्दाफाश किया।

Himachal News || हिमाचल के इस शहर में ​घिनौनी हरकत, ढाबे वाला 1000 रुपए लगाता था आबरू की कीमत, युवती को किया रेस्क्यू
पुलिस टीम ने एक पुलिस कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर निजी गाड़ी में ढाबे में भेजा। इसके बाद ढाबा मालिक ने नकली ग्राहक बने पुलिस कर्मी को युवती से मिलाया और फिर पैसे लेकर उसे युवती के साथ कमरे में भेज दिया। इसी बीच तय योजना के अनुसार, पुलिस टीम ने ढाबे में रेड कर दी।इसी दौरान पुलिस ने ढाबे के ऊपर बने कमरे से एक 26 वर्षीय युवती को रेस्क्यू किया, जो कि पंजाब की रहने वाली है।

इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य महिला को भी वहां पकड़ा।  युवतियों ने पुलिस को बताया कि ढाबा मालिक श्याम लाल ग्राहकों से एक हजार रुपए लेता है, जिसमें से 500 रुपए वह अपनी क्मीशन रखता है। उन्होंने बताया कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर वह उनसे यह सब काम करवाता था।बताया जा रहा है कि नकली पुलिस कर्मी ने भी ढाबा मालिक को एक हजार रुपया दिया था। मौके पर मौजूद पुलिस टीम को वही करंसी नोट ढाबा मालिक से बरामद हुए, जो उसने पुलिस कर्मी से लिए थे।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा ढाबे से एक युवती को रेस्क्यू किया गया है। जबकि, मामले में ढाबा मालिक और अन्यों के खिलाफ धारा 3 और 4 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें ||  Himachal Teachers Transfer ll हिमाचल में टीचरों की ट्रांसफर पर लगी रोक, नहीं होंगे करीब 80 हजार शिक्षकों के तबादले

News source: news4himalayan