पांगी में HRTC बस सड़क हादसे की ​शिकार, बस मैकेनिक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक घायल

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ सुराल रूट पर एक एचआरटीसी बस सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई है। घटना सोमवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। जब किलाड़ से दोपहर को सुराल रूट पर जाने वाली एचआरटीसी बस कनवास नाले […]

पांगी में HRTC बस सड़क हादसे की ​शिकार, बस मैकेनिक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक घायल

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ सुराल रूट पर एक एचआरटीसी बस सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई है। घटना सोमवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। जब किलाड़ से दोपहर को सुराल रूट पर जाने वाली एचआरटीसी बस कनवास नाले के समीप अचानक खराब हो गई। जिसके बाद बस में मौजूद सवारियों को पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। वहीं खराब बस को सुचारू करने के लिए चालक व परिचालक द्वारा मुख्यालय किलाड़ से मैकेनिक को बुलाया। जिसके बाद मैकेनिक मौके पर पहुंचा और बस को ठीक करने में जुट गया।  काफी समय बाद मैकेनिक द्वारा बस को ट्रायल के लिए ठीक किया गया। और चालक से बस को बैक करने काे कहा।

पांगी में HRTC बस सड़क हादसे की ​शिकार, बस मैकेनिक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक घायल
लेकिन बस में तकनीकी खराबी के कारण बैक करते समय सड़क से करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़क गई। हादसे में मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। वही परिचालक द्वारा हादसे की सूचना स्थानीये लोगों को दी। स्थानीये लोगों द्वारा हादसे के बाद पुलिस चौकी धरवास को सूचित कर दिया।

पुलिस टीम मौके पहुंचकर स्थानीये लोगों की मदद से घायल चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया वहीं मृतक व्य​क्ति के शव को अपने कब्जे में लिया हुआ है। मृतक मैकेनिक शौर पंचायत का बताया जा रहा है।  हादसा सोमवार देर शाम तकरीबन 6:00 बजे पेश आया हुआ है। फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर है और हादसे की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें ||  Saving scheme ll फिक्स्ड डिपॉज़िट में निवेश क्यों करना चाहिए, जानिए आपको मितना होगा लाभ

Focus keyword