कभी नहीं शुरू होता Jio,अगर ईशा ने पापा मुकेश अंबानी को नहीं लगाई होती ‘लताड़’ 

पत्रिका न्यूज डेस्क: ​सबसे बड़ा डेटा खपत वाला देश बना भारत​अरबपति मुकेश अंबानी के टेलीकॉम कंपनी Jio ने लॉन्च होते ही भारत को दो साल के भीतर दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा खपत वाला देश बना दिया था। Reliance AGM Announcements​ Jio को पैर जमाने मे नहीं लगा समय​पूरे भारत में 2जी नेटवर्क […]

कभी नहीं शुरू होता Jio,अगर ईशा ने पापा मुकेश अंबानी को नहीं लगाई होती ‘लताड़’ 

पत्रिका न्यूज डेस्क: ​सबसे बड़ा डेटा खपत वाला देश बना भारत​अरबपति मुकेश अंबानी के टेलीकॉम कंपनी Jio ने लॉन्च होते ही भारत को दो साल के भीतर दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा खपत वाला देश बना दिया था। Reliance AGM Announcements​ Jio को पैर जमाने मे नहीं लगा समय​पूरे भारत में 2जी नेटवर्क बनाने में 25 साल लगे। Jio को 4G LTE नेटवर्क बनाने में सिर्फ तीन साल लगे, जो कि बहुत बड़ा, कई गुना अधिक आधुनिक है और यह आज 5G-रेडी भी है। Air India 13 फर्जी रिपोर्ट जियो का आइडिया ईशा अंबानी का था पर आपको क्या ये पता है कि इसे लाने का आइडिया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का था जिसका खुलासा खुद मुकेश अंबानी ने किया था। अंबानी ने खुद कही थी ये बात उन्होंने खुद बताया था कि जियो का आइडिया सबसे पहले 2011 में मेरी बेटी ईशा ने दिया था।​

छुट्टियों में घर आई स्लो इंटनेट से हो गई थी परेशान​वह जब येल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में पढ़ती थी और छुट्टियों में घर आई थी। वह कुछ कोर्सवर्क जमा करना चाहती थी, लेकिन स्लो इंटरनेट की वजह से उसकी शिकायत करते हुए पापा ने कहा था कि हमारे घर में इंटरनेट बेकार है। अंबानी ने इसके बाद शुरू किया काम तब अंबानी ने सोचा कि जब देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन के घर में इंटनेट की स्पीड इतनी स्लो है तो आम इंसान पर बीतती होगी। जियो पर किया फोकस उन्होंने डिजिटल के भविष्य को पहचानते हुए जियो पर ज्यादा फोकस किया।  बहुत कम समय में लाए थे 4 जी जहां अमेरिका ने 1जी मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत की, यूरोप ने 2जी की शुरुआत की और चीन ने 3जी के साथ छलांग लगाई, वहीं जियो ने दुनिया में सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड 4जी एलटीई-ओनली डेटा नेटवर्क बनाया था।

कभी नहीं शुरू होता Jio,अगर ईशा ने पापा मुकेश अंबानी को नहीं लगाई होती ‘लताड़’ 

Focus keyword

Tags: