Jio Best Offer: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम (Telecom) कंपनी है। जियो के पास इस समय करीब 48 करोड़ लोगों का यूजर बेस (User Base) है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी के पोर्टफोलियो (Portfolio) में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) मौजूद हैं। अगर आप जियो यूजर (Jio User) हैं और लंबी वैधता (Validity) वाला सस्ता प्लान (Cheap Plan) तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जियो अब करोड़ों ग्राहकों के लिए 100 रुपये का एक किफायती रिचार्ज प्लान (Affordable Recharge Plan) लेकर आ गया है।
जियो के इस सस्ते प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता (90 Days Validity) दी जा रही है। जियो इस प्लान में लंबी वैधता के साथ-साथ ग्राहकों को 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) भी दे रहा है। इस रिचार्ज प्लान के साथ करोड़ों यूजर्स को 5GB हाई-स्पीड डेटा (High-Speed Data) भी ऑफर किया जा रहा है।
अगर आप जियो का यह प्लान लेते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें वॉइस कॉलिंग (Voice Calling) और फ्री एसएमएस (Free SMS) की सुविधा नहीं मिलती। बता दें कि जियो का फ्री वॉइस कॉलिंग वाला 28 दिन का सबसे सस्ता प्लान 249 रुपये का है। इसमें डेली 1GB डेटा (Daily Data) ऑफर किया जाता है।