Facebook and Instagram Down || दुनियाभर में ठप हुआ Facebook और Instagram ? अपने आप लॉग आउट हो रहे अकाउंट, जानिए ऐसा क्यों

An image of featured content फोटो: PGDP

Facebook and Instagram Down ||  कई यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना मुश्किल हो रहा है। फेसबुक स्वचालित रूप से लॉग आउट कर रहा है। फेसबुक डाउन का सामना बहुत से यूजर्स कर रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ये DDOS हमले भी हो सकते हैं। इसे मानते हुए चल रहे हैं। जिसमें बहुत से लोग सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं, जो उसकी क्षमता से अधिक है। बहुत से लोग फर्जी हैं। यह रोबेटे से बनाया जाता है BOTS है। वहीं बताया जा रहा है कि दुनियां भर में फेसबुक यानि मेटा का सर्वर डाउन हो गया है। 

इसके बाद यूजर्स काफी परेशान दिखे. यूजर्स X पर जाकर Facebook और Instagram को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है.

Next Story