जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर मुठभेड़, बडगाम में 1 जवान शहीद, एक घायल, शोपियां में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: में एक साथ दो जगहोंपर आतंकियों व सुरक्षा बलों की बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। पहली घटना वीरवार को बडगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गए हैं। वहीं, एक जवान भी घायल हो गया है। आंतकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकाने के बारीब पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

वहीं, शोपियां जिले के बड़ीगाम इलाके में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, शोपियां एनकाउंटर में तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मारे गए हैं, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च आॅपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां देर रात सुरक्षा बलों को आंतकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने सर्च आॅपरेशन शुरू किया था।

 

Related Posts