KBC में 1 करोड़ जीतने के बाद हिमाचल की IPS अफसर ने खरीदी मैगी, निकली ऐसी चीज खुशी का नहीं रहा ठिकाना

नई दिल्ली: हिमाचल की आईपीएस आॅफिसर मोहिता शर्मा गर्ग (IPS Officer Mohita Sharma Garg) ने कौन बनेगा करोड़पति(KBC) के 12वें में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद मैगी(Maggie)  की एक छोटी पैकेट खरीदी। इस पैकेट में उन्हें एक नहीं बल्कि मसाले के दो पैकेट मिले। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसके बाद अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट (Official twitter account) पर एक ट्वीट किया।

आईपीएस मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma)  ने इस ट्वीट के माध्यम से बताया कि उन्हें मैगी में एक नहीं दो-दो मसाले का पैकेट मिला। उन्होंने कहा कि इसे कहते हैं किस्मत। उन्होंने 12 रुपये वाली मैगी खरीदी थी, जिसमें दो मसाले के पैकेट निकले थे। मैगी के एक पैकेट में एक मसाले का पैकेट होता है लेकिन उनके मैगी से दो मसाले का पैकेट निकला। इस पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक करोड़ जीतने के बाद के पैकेट में 2 मसाला पाउच मिले। कभी सोचा नहीं था कि इतना भाग्यशाली होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *