दो किसान संगठनों ने की किसान आंदोलन से हटने की घोषणा, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज

नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के वीएम सिंह ने कहा है कि ‘हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो। इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वीएम सिंह और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस विरोध को तुरंत वापस ले रही है।

किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी.एम. सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मयार्दा सबकी है। उस मयार्दा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। आईटीओ में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *