Ratan Tata || बेटी के जिस काम पर मां को आती थी शर्म, उस पर फिदा हुए रतन टाटा और ईशा अंबानी 

Ratan Tata ||  महिलाओं के इनरवियर पर अभी भी लोग दकियानूसी विचारों से घिरे​देश अभी भी महिलाओं के इनरवियर को लेकर कई तरह की दकियानूसी विचारों से घिरा है आज भी महिलाएं अपने अडरगारमेंट छुपा कर सुखाती हैं। ​ऋचा कर की सफलता की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं ​ऐसे में ऋचा कर की सफलता […]

Ratan Tata || बेटी के जिस काम पर मां को आती थी शर्म, उस पर फिदा हुए रतन टाटा और ईशा अंबानी 

Ratan Tata ||  महिलाओं के इनरवियर पर अभी भी लोग दकियानूसी विचारों से घिरे​देश अभी भी महिलाओं के इनरवियर को लेकर कई तरह की दकियानूसी विचारों से घिरा है आज भी महिलाएं अपने अडरगारमेंट छुपा कर सुखाती हैं। ​ऋचा कर की सफलता की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं ​ऐसे में ऋचा कर की सफलता की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। समाज के ताने के बावजूद भारत की टॉप महिला उद्यमियों में से एक बन गईं। Zivame की फाउंडर ​वह भारत में महिलाओं के लिए अंडरवियर बनाने वाली कंपनी Zivame की फाउंडर हैं।

जिसकी शुरुआती उन्होंने साल 2011 में की थी। ​ऋचा की माँ ने किया था कड़ा विरोध ​जब उन्होंने इनरवियर व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया, ऋचा की माँ ने इसका कड़ा विरोध किया।  लोगों ने बनाया मजाक लोगों उनके बिजनेस के बारे में पता चलता तो वो उनका मजाक उड़ाते, उन्हें स्टोर ढूंढने में भी संघर्ष करना पड़ा। ​करीबियों और दोस्तों से 35 लाख रुपये जुटाए ​कुछ समय बाद उनकी मां को एहसास हुआ कि ये सही व्यवसाय चला रही है। बाद में ऋचा ने अपनी कंपनी शुरू करने के लिए अपने करीबियों और दोस्तों से 35 लाख रुपये जुटाए।

Ratan Tata || बेटी के जिस काम पर मां को आती थी शर्म, उस पर फिदा हुए रतन टाटा और ईशा अंबानी 

पहली बार मिला था 7000 रुपये ऑर्डर ऋचा को इंदौर में सबसे पहले 7000 रुपये के ऑर्डर मिला इसके बना उन्होंने कंपनी को 681 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने वाली कंपनी बना दी। रतन टाटा भी बने निवेशक​जैसे-जैसे Zivame बड़ा हुआ, इसने कई बड़े बिजनेसमैन का ध्यान आकर्षित किया और रतन टाटा तक शुरुआती दिनों निवेशक के रूप में शामिल हुए। रिलायंस रिटेल ने किया है एक्वॉयर​ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल ने Zivame को कई मिलियन डॉलर की बड़ी डील में 2020 में खरीद लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा की नेटवर्थ 749 करोड़ रुपये है।

Focus keyword