Khan Sir Study Tips || Khan Sir का स्टडी प्लान आउट! अब कदम चूमेगी सफलता, जानिए ​क्लिक करके

Khan Sir Study Tips || अगर आप अपने आप के ऊपर समय देंगे खुद को डेवलेप करेंगे तो आने वाले समय में लोग आपको गूगल पर सर्च करेंगे. सफलता की सबसे खास बात यह होती है कि वह मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती है.’ मेहनत बता देती है परिणाम कैसा मिलेगा, वरना परिणाम […]

Khan Sir Study Tips || Khan Sir का स्टडी प्लान आउट! अब कदम चूमेगी सफलता, जानिए ​क्लिक करके

Khan Sir Study Tips || अगर आप अपने आप के ऊपर समय देंगे खुद को डेवलेप करेंगे तो आने वाले समय में लोग आपको गूगल पर सर्च करेंगे. सफलता की सबसे खास बात यह होती है कि वह मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती है.’ मेहनत बता देती है परिणाम कैसा मिलेगा, वरना परिणाम तो बता ही देता है कि आपकी मेहनत कैसी थी. पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली हुई पहचान आजीवन बनी रहती है. जरूरी नहीं कि हर चीज आपको किताबें और यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा, कुछ चीजें खाली पेट और खाली जेब सिखा देगी.

Khan Sir Study Tips ||
Khan Sir Study Tips ||

दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ बेवफा भी निकलेगी तो मुक्कदर बना कर छोड़ेगी. सफलता आपका परिचय दुनिया के सामने करायेगी और असफलता दुनिया का परिचय आप से करा देगी. परेशानियों से कभी मत घबराइयेगा, आगे बढ़ने के लिए तकलीफ का होना जरूरी है. वो सपने भी क्या काम के जो तुम्हें नींद से नहीं जगाते. तूफान ज्यादा होती है, तो कश्ती डूब जाती है, घमंड ज्यादा हो तो हस्ती डूब जाती है.

Khan Sir Study Tips || Khan Sir का स्टडी प्लान आउट! अब कदम चूमेगी सफलता, जानिए ​क्लिक करके
पढाई को लेकर छात्र हमेशा स्ट्रेस में रहते हैं कि पढ़ने के लिए कौनसा समय ठीक है। कितने समय क्या पढ़ना चाहिए? इसे लेकर पटना वाले Khan Sir अपनी वीडियो में कई बार छात्रों को समझाते हैं कि टाइम-टेबल कैसा होना चाहिए। Khan Sir की मानें तो छात्रों को फिजूल के कामों का टाइम-टेबल बनाना चाहिए। जैसे बाहर घूमने का, आराम करने का। Khan Sir कहते हैं कि पढ़ाई के लिए क्या ही टाइम-टेबल है ! पढ़ाई के लिए तो पूरा दिन ही है। खान सर के मुताबिक एक छात्र को पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं सोचना चाहिए।

 

Khan Sir Study Tips ||
Khan Sir Study Tips ||

खान सर ने यह मिथक भी तोड़ा है कि जबरन सुबह जल्दी उठकर पढ़ने से पढ़ाई अच्छी होती है। खान सर ने कहा कि जब सुलभता महसूस हो तब उठना चाहिए, जबरन जल्दी उठने से पूरा दिन थकान महसूस होती रहेगी। खान सर के अनुसार पढ़ाई में 24 घंटे लगे रहना भी समझदारी नहीं है। रोज 08 घंटे पढ़ाई होनी चाहिए बस। खान सर का यह कहना है कि टाइम-टेबल दिनों के हिसाब से नहीं साल के हिसाब से बना लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें ||  Hardik Pandya Comment On Natasa : तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का पहला पोस्ट, हार्दिक पांड्या ने दिया रिएक्शन

यह भी पढ़ें ||  SBI FD Schemes 2024 ll एसबीआई की चार स्पेशल स्कीम से आप भी बन जाएंगे अमीर, यहां पढ़ें डिटेल्स

Focus keyword