Dream-11 || एक साथ चमकी पहाड़ के तीन युवाओं की किस्मत, बनें लखपति व करोड़पति..

कहते है कि अगर किस्मत साथ दे तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है

Dream-11 ||  हांलाकि इस गेम को खेलने में जोखिम भी है और साथ ही साथ इस गेम को खेलने कीवलत भी लग सकती है। लेकिन dream11 सहित कई ऐसे प्लेटफॉर्म है जो युवाओं को या जो भी क्रिकेट प्रेमी है उनको पैसे कमाने का एक मौका देते हैं। इसे किस्मत ही कहा जा सकता है जिसकी किस्मत अच्छी हो वह जीत जाता है कुछ कुछ लोग इसे
Dream-11 || एक साथ चमकी पहाड़ के तीन युवाओं की किस्मत, बनें लखपति व करोड़पति..
Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika

Dream-11 ||  आईपीएल टूर्नामेंट (IPL tournament ) 2024 इस वक्त हिंदुस्तान में खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट (tournament) में एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिलने से मिल रहे हैं। इन मुकाबलों को देखने के लिए लोग देश और दुनिया से क्रिकेट प्रेमी भारत पहुंच रहे हैं। इस बीच में फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन (cricket application) dream11 के जरिए लोग लगातार करोड़पति और लखपति बन रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के तीन युवा एक ही दिन में करोड़पति (crorepati ) और लखपति (lakhpati ) बन गए हैं।

हांलाकि इस गेम को खेलने में जोखिम भी है और साथ ही साथ इस गेम को खेलने कीवलत भी लग सकती है। लेकिन dream11 सहित कई ऐसे प्लेटफॉर्म (platform) है जो युवाओं को या जो भी क्रिकेट प्रेमी (cricket fans) है उनको पैसे कमाने का एक मौका देते हैं। इसे किस्मत ही कहा जा सकता है जिसकी किस्मत अच्छी हो वह जीत जाता है कुछ कुछ लोग इसे किस्मत का खेल मानते हैं तो कुछ लोग इसे सट्टा मानते हैं लेकिन जो लोग यहां से पैसा कमा रहे हैं वह तो इसे अपने लिए लाइफ चेंजिंग (life changing) बताते है, कौन है वह तीन लोग हिमाचल के जो करोड़पति और लखपति बन हैं आप भी जान लीजिए।

Dream-11 || एक साथ चमकी पहाड़ के तीन युवाओं की किस्मत, बनें लखपति व करोड़पति..
Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika
कहते है कि अगर किस्मत (luck) साथ दे तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है। कुछ ऐसा ही आज कल Dream-11 पर युवाओं के साथ हो रहा है। जो रातोंरात लखपति/करोड़पति बन रहे है। इसी कड़ी में हिमाचल के तीन और युवाओं की किस्मत रंग लाई है। जो IPL मे लखपति व करोड़पति बनें है। जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला हमीरपुर के बड़सर के तहत मेहरे के रहने वाले प्रदीप शर्मा ने Dream-11 पर 1 करोड़ रुपये जीते है। बताया जा रहा है कि वह चंबा में मेडिकल स्टोर (medical store) चलाते हैं।

इसी कड़ी में दूसरे विजेता जिला कुल्लू के निरमण्ड खंड के तहत कथांडा निवासी संदीप ठाकुर ने Dream-11 में 70 लाख रुपये जीते है। संदीप की इस जीत के बाद परिवार (family ) में ख़ुशी की लहर है। वहीं, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। वहीं, इसी कड़ी में तीसरे विजेता जिला बिलासपुर के गांव बागी बिनौला के अजय कुमार ने भी My 11 Circle पर 4 लाख और स्पोर्ट्स बाइक (sports bike) जीती है। बताया जा रहा है कि यदि यही टीम Dream-11 पर होती तो उन्हें 2 करोड़ (two crores ) रुपये मिल सकते थे।