Junior Office Assistant पोस्ट कोड 817 को लेकर सामेन आई अपटेट, आयोग ने जारी की Answer key, क्लिक कर जाने

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर आॅफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यह परीक्षा पिछले कल यानी 21 मार्च को हिमाचल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। जिसकी अस्थाई कुंजी आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। आयोग ने इस कुंजी को अपने वेबसाईट पर जारी किया है।


यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्ति तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां प्रेषित कर सकते हैं। आपत्तियां आयोग के कार्यालय में 29 मार्च तक सांय पांच बजे तक प्राप्त हो जानी चाहिए।

Related Posts

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ

Answer-Key-JOA-IT-817

Answer-Key-JOA-IT-817

Related Posts