हिमाचल: स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अचानक लगी आग, लाखों का नुक्सान

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के दायरे में आने वाले भोटा चौक के कांप्लेक्स आग लगने की घटना सामने आई है। जहां पर एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान जलकर राख हो गई। घटना बिते दिन देररात की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। और आग पर काबू पाना शुरू कर दी।


हालांकि फायर ब्रिगेड के वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो साथ लगती दुकानें भी राख हो सकती थी। आगजनी में दुकान मालिक को करीब 15 लाख रुपए तक का नुकसान बताया जा रहा है। यह दुकान करीब 40 वर्ष पुरानी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हल्का पटवारी ने भी नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके आगे भेज दी है।

Related Posts

Related Posts