Pangi News: पांगी किलाड़ में ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी वाहनों की पार्सिंग व ड्राइर्विंग टेस्ट 

Pangi News पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Tribal Area Pangi) के इस माह आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के निर्धारित शेड्यूल (fixed schedule) के अनुसार 26 सितंबर को किलाड़ हेलीपैड में आवेदन करने वालों […]

Pangi News पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Tribal Area Pangi) के इस माह आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के निर्धारित शेड्यूल (fixed schedule) के अनुसार 26 सितंबर को किलाड़ हेलीपैड में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। इसके अलावा उसी दिन वाहनों की पासिंग का शेड्यूल भी रखा गया है। लर्नर लाइसेंस प्राप्त कर चुके आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट होंगे।

इसके अतिरिक्त उसी दिन वाहनों की पासिंग भी होगी। यात्री व्यावसायिक वाहनों और स्कूल वाहनों की पासिंग के लिए आने से पहले वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए। साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मौसम और किसी अन्य कारण के चलते शेड्यूल में बदलाव संभव है। आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क अवश्य करें।

Focus keyword