Chamba Pangi News || पांगी के परमार भटौरी में 10 दिनों से बिजली गुल, केरोसिन के दीए जलाकर उज्जवल हो रहा देश का भविष्य

Chamba Pangi News || पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत कुमार के परमार भटौर गांव पिछले 10 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। गांव  का ट्रांसफार्मर ​पिछले दस दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है […]

Chamba Pangi News || पांगी के परमार भटौरी में 10 दिनों से बिजली गुल, केरोसिन के दीए जलाकर उज्जवल हो रहा देश का भविष्य

Chamba Pangi News || पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत कुमार के परमार भटौर गांव पिछले 10 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। गांव  का ट्रांसफार्मर ​पिछले दस दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से 35 परिवारों को घरों में बिजली गुल है। इस संबंध में विभाग को भी जानकारी दी गई है। लेकिन विभाग के कर्मचारी गांव में आकर ट्रांसफार्मर खराब होने की बात कहकर वापिस चले जाते है। वहीं ग्रामीणें द्वारा इस बारे में ​शिकायत केंद्र साच में दो बार अगवत करवा चुके है। लेकिन उसके बाद भी विभाग द्वारा गांव में खराब हुए ट्रांसफार्मर को सुचारू करने में रूची नहीं दिखा रहा है।

ग्रामीणों में अमर जीत, देव राज, बातू बतन, देवी सिंह, वीर सिहं, प्रेम नाथ, र्दोजे व मान सिंह ने बताया कि परमार भटौरी में पिछले दस दिनों से बिजली व्यवास्था ठप पड़ी हुई है। लेकिन विभाग गांव में बंद पड़ी बिजली व्यवास्था को सुचारू नहीं कर पा रहा है। उन्होंने  संबं​धित विभाग के अधीशासी अ​भियंता किलाड़ से मांग उठाई है, कि परमार भटौरी के गांव वासियों को समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द बिजली अपूर्ती बहाल की जाए।  सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब इन दोनों स्कूली बच्चों की  परीक्षाएं चली हुई है ऐसे में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी समस्याएं आ रही है बच्चों को अपने भविष्य को बनाने के लिए बिजली की बजाय केरोसिन के तेल के दीए जलाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।

Chamba Pangi News || पांगी के परमार भटौरी में 10 दिनों से बिजली गुल, केरोसिन के दीए जलाकर उज्जवल हो रहा देश का भविष्य
वहीं सोमवार को साच घराट पावर हाउस में तकनीकि खराबी के  कारण पांगी की 14 पंचायतों में बिजली अपूर्ती बा​धित हुई है। सुबह से बिजली बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है। उधर विभाग द्वारा देरशाम तक पावर हाउस को सुचारू करने का प्रयास किया लेकिन सुचारू नहीं हो पाया हुआ है।

हालात अभी ऐसे बने हुए हैं कि बर्फबारी से पहले ही पांगी घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग मंडल पांगी के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि परमार भटौर के लिए नया  ट्रांसफार्मर भेज दिया हुआ है।  ट्रांसफार्मर  में तकनीकी खराबी के कारण गांव में बिजली  बंद है उसे सुचारु करने के लिए विभाग द्वारा टीम भेज दी गई है। उम्मीद है कि दो दिनों के भीतर बिजली बहाल हो जाएगी।

Focus keyword

Tags: