Chamba Pangi News || पांगी के मुर्छ गांव में पेयजल आपूर्ति ठप, जाम हुई पाईप लाईन बहाल करने आये कर्मचारी ले रहे धूप का आनंद

Chamba Pangi News || चंबा। जनजातीय क्षेत्र पांगी में कड़ाके की ठंड पड़ने से जब पेयजल पाईपें जाम हो गई। तो ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर लंबी प्लास्टिक की पाईप बिछाकर खुद के लिए पानी का जुगाड़ करने का बीड़ा उठा लिया। यहां बात हो रही है जिला के सबसे दुर्गम गांव मुर्छ की, जाेकि पांगी […]

Chamba Pangi News || पांगी के मुर्छ गांव में पेयजल आपूर्ति ठप, जाम हुई पाईप लाईन बहाल करने आये कर्मचारी ले रहे धूप का आनंद

Chamba Pangi News || चंबा। जनजातीय क्षेत्र पांगी में कड़ाके की ठंड पड़ने से जब पेयजल पाईपें जाम हो गई। तो ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर लंबी प्लास्टिक की पाईप बिछाकर खुद के लिए पानी का जुगाड़ करने का बीड़ा उठा लिया। यहां बात हो रही है जिला के सबसे दुर्गम गांव मुर्छ की, जाेकि पांगी घाटी की सेचू पंचायत में पड़ता है। इस गांव में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। ग्रामीणों को पीने के पानी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण पेयजल लाईनें जाम हो चुकी हैं। इसके चलते ग्रामीण स्वयं पानी के स्त्रोत से गांव तक तीन किलोमीटर लंबी प्लास्टिक की पाईप बिछा रहे हैं। ताकि गांव में पानी की आपूर्ति हो सके। जल शक्ति विभाग की पेयजल पाईपें इसलिए भी पानी की आपूर्ति के लिए बहाल नहीं की जा रही हैं। क्योंकि ये पाईपें जमीन के नीचे दबी हैं।

ग्रामीणों में संजय कुमार, भीमसेन, नरेश कुमार, पवन कुमार, देव राज, अमर देई, सुदेश व अमर सिंह ने बताया कि मुर्छ गांव में सर्दियों के दौरान पानी की किल्लत हमेशा रहती है। इसलिए लोगों ने विभाग से पहले ही मांग की थी कि गांव के लिए अलग ओपन पेयजल लाईन बिछाई जाए। ताकि ठंड से यदि पाईप जाम भी होती है तो ग्रामीण उसे बहाल कर सकते हैं। लेकिन विभाग ने इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाए। इसके चलते ग्रामीणों ने स्वयं तीन किलोमीटर तक पानी की पाईप बिछाने का फैसला लिया। ग्रामीण पेयजल स्त्रोत से लेकर गांव तक पाईप बिछाने में डटे हुए हैं। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रंजीत राणा ने बताया कि पेयजल आपूर्ति को बहाल करवाने के लिए छह कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। इन कर्मचारियों से कार्य की प्रगति को लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी

Focus keyword

Tags: