Himachal Road Accident News || मंडी के गहरी खाई में लुढ़की बाईक, माता-पिता ने खो दिया बुढ़ापे का सहारा

Himachal Road Accident News || मंडी के गहरी खाई में लुढ़की बाईक,  माता-पिता ने खो दिया बुढ़ापे का सहारा

Himachal Road Accident News ||  मंडी। हिमाचल प्रदेश में कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है, जहां एक युवक बाइक समेत खड्ड में जा गिरा। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  मृतक की पहचान 30 वर्षीय देविंदर कुमार (इंदु) पुत्र हरि सिंह निवासी घरटाही स्यांज जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डंगे से 30 फीट नीचे खड्ड में गिरी बाइक

मिली जानकारी के अनुसार, देविंदर उपमंडल गोहर के स्यांज बाजार से अपने घर घरटाही की तरफ जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वह स्यांज के साथ बने नए पुल पर पुहंचा तो उसकी बाइक वहां बने डंगे से करीब 30 फीट नीचे खड्ड में जा गिरी। इसी दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से देविंदर को खड्ड से बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल गोहर ले गए। 

परिजनो के हवाले किया शव

Himachal Road Accident News || मंडी के गहरी खाई में लुढ़की बाईक,  माता-पिता ने खो दिया बुढ़ापे का सहारा
सिविल अस्पताल गोहर में डॉक्टरों ने देविंदर को मृत घोषित कर दिया, लेकिन देविंदर कुमार के परिजन उसे वहां से मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के हवाले कर दिया।  परिजनों ने लोकनिर्माण विभाग के प्रति कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि अगर डंगे पर पैरापिट होता तो यह हादसा नहीं पेश आता।  मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मंडी देव राज ने बताया कि मौके पर पहुंची गोहर पुलिस टीम हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Focus keyword