Himachal News || हिमाचल में HRTC के चालक ने किया कमाल, एंबुलेंस नहीं मिली तो बस को लेकर अस्पताल पहुंचा चालक

कभी माइनस डिग्री तापमान में सेवाएं देते नजर आते हैं तो कभी आम लोगों की मदद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं

Himachal News ||  दरअसल, बुजुर्ग व्यक्ति हमीरपुर बस स्टैंड से चलने वाली बस में सफर कर रहा था। जब बस डिडवी टिक्कर से आगे मोरसू के पास पहुंची तो बुजुर्ग व्यक्ति अचानक बेहोश होकर सीट से नीचे गिर गया। कुछ देर तक छाती दबाने के बाद मरीज को होश आ गया। इस बीच एंबुलेंस को भी फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस को आने में वक्त लग गया
Himachal News || हिमाचल में HRTC के चालक ने किया कमाल, एंबुलेंस नहीं मिली तो बस को लेकर अस्पताल पहुंचा चालक

Himachal News ||  कभी माइनस डिग्री तापमान ( mines digree temperature) में सेवाएं देते नजर आते हैं तो कभी आम लोगों की मदद ( help) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हमीरपुर (hamirpur) से जाहू तक चलने वाली बस के स्टाफ ने मानवता की मिसाल (example) पेश की है। हिमाचल पद परिवहन निगम के कर्मचारी हमेशा लोक सेवा में लगे रहते हैं ऐसे कई उदाहरण (example) इन कर्मचारियों के सामने आते रहते हैं जिनसे मानवता  को बचाने के लिए हमें भी प्रेरणा मिलती है ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला आज जिला हमीरपुर में चल रही है एचटीसी बस के कर्मचारियों का | 

दरअसल, बुजुर्ग व्यक्ति हमीरपुर बस स्टैंड (bus stand) से चलने वाली बस में सफर कर रहा था। जब बस डिडवी टिक्कर से आगे मोरसू के पास पहुंची तो बुजुर्ग व्यक्ति अचानक बेहोश होकर सीट से नीचे गिर गया। कुछ देर तक छाती दबाने के बाद मरीज को होश आ गया। इस बीच एंबुलेंस को भी फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस (ambulance) को आने में वक्त लग गया. ऐसे में एचआरटीसी बस को भोटा अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया। इलाज के लिए डॉक्टर भी वहां पहुंच गए। इलाज के बाद मरीज ने मोबाइल फोन से अपने परिजनों से बात की.

Himachal News || हिमाचल में HRTC के चालक ने किया कमाल, एंबुलेंस नहीं मिली तो बस को लेकर अस्पताल पहुंचा चालक
वहीं, एचआरटीसी के चालक और परिचालक ( hrtc driver & conductor) यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।एचआरटीसी कर्मचारियों का उदाहरण आए दिन देखने को मिलता है। घटना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की है.ड्राइवर ने तुरंत बुजुर्ग को उठाया। कुल मिलाकर इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि निगम के ड्राइवर, कंडक्टर और कर्मचारी जनसेवा में हमेशा आगे रहते हैं।