Himachal News || हिमाचल में निकले गजब के चोर, घर में घुसकर पहले फ्रिज में रखा दही भी खा गए, फिर चुराए लाखों के गहने और नगदी

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

 हिमाचल के हमीरपुर जिला के एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर ना सिर्फ लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बल्कि फ्रिज में रखा दही भी खा गए। इस घटना की सूचना

Himachal News || हिमाचल में निकले गजब के चोर, घर में घुसकर पहले फ्रिज में रखा दही भी खा गए, फिर चुराए लाखों के गहने और नगदी

हमीरपुर || हिमाचल के हमीरपुर जिला (District hamirpur) के एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर ना सिर्फ लाखों के गहने (jewellery)और नगदी (cash)पर हाथ साफ कर दिया। बल्कि फ्रिज में रखा दही भी खा गए। इस घटना की सूचना पड़ोसी ने दी। जानकारी के अनुसार यह उस समय हुई जब घर पर कोई भी नहीं था। घर के सभी सदस्य अपने किसी रिश्तेदारों (reletive) के घर गए हुए थे। चोरी की घटना के बारे में परिवार को पड़ोसी ने बताया। 

घर पर नहीं थे पति-पत्नी
इस मामले के बारे में शिकायतकर्ता कपिल बस्सी ने पुलिस (police) को बताया कि वह सुबह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर गए हुए थे और उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। उन्होंने बताया कि शाम को वह भी अपने ससुराल चले गए। इसी दौरान यह चोरों ने उनके घर में घुस कर चोरी को अंजाम दिया।

Himachal News || हिमाचल में निकले गजब के चोर, घर में घुसकर पहले फ्रिज में रखा दही भी खा गए, फिर चुराए लाखों के गहने और नगदी
बिखरा हुआ था सामान
घटना के बाद शाम को एक पड़ोसी उनके घर आया तो उसे बंद जाली के दरवाजे (door) के अंदर से बिखरा हुआ सामान दिखाई दिया। इसके बाद उसने तुरंत इस बात की सूचना बस्सी को दी। इसी दौरान उसने अंदर जाकर देखा कि अलमारी और बेड बॉक्स का सारा सामान बिखरा हुआ था। गहने और नकदी भी गायब थी। बस्सी ने बताया ने कि चोर उनके घर से करीब 8 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी के गहने और बर्तन समेत करीब तीस हजार रुपए (thirty thousand rupees) की नकदी लेकर चोर फरार हो गए हैं। इस मामले की पुष्टि एसएचओ (sho) बीआर शर्मा ने करते हुए बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करे आगे की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।