हिमाचल के इस जिले में नशे का ओवरडोज लेने से NIT के हॉस्टल में छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur) के हॉस्टल के कमरे में एम टेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्र की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया जा […]

हिमाचल के इस जिले में नशे का ओवरडोज लेने से NIT के हॉस्टल में छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur) के हॉस्टल के कमरे में एम टेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्र की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया जा रहा है। इसी के साथ पुलिस ने इस मामले में संस्थान में चिट्टे की सप्लाई करने वाले सप्लायर सहित 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में दो इसी संस्थान के बी टेक के छात्र हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संस्थान में हिल फेयर उत्सव का आयोजन किया गया था। रविवार रात एमटेक का विद्यार्थी सूजल शर्मा, उसका पुत्र सुनील शर्मा, फोन पर अपने परिवार से बात करने के बाद संस्थान के धौलाधार हॉस्टल के एक कमरे में सो गया। सुबह उसके दोस्त उसे ब्रेकफास्ट के लिए उठाने गए तो सूजल बेहोश पड़ा था। विद्यार्थियों ने संस्थान को इसकी सूचना दी। संस्थान प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। चिकित्सकों ने पुलिस की मौजूदगी में सूजल को मृत घोषित कर दिया। मंडी से फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने पहले नशे की ओवरडोज मौत का कारण बताया। पुलिस ने संस्थान के विद्यार्थियों से पूछताछ की और एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने स्वयं मामले की जांच की। इस दौरान, पुलिस ने संस्थान में दो बार चरस बरामद किया है।

हिमाचल के इस जिले में नशे का ओवरडोज लेने से NIT के हॉस्टल में छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस
छात्रों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोट नामक स्थान पर रजत शर्मा उर्फ गिफ्टी निवासी रोपा डाकघर ख्याह व इशांत राणा निवासी अणु कलां को 6.98 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, इनमें एक युवक संस्थान में चिट्टे का सप्लायर है। इसके अलावा संस्थान के बी टेक तृतीय सेमेस्टर के छात्रों वर्णत वर्मा निवासी गांव गुमान कुमार (शिमला) व वरुण शर्मा निवासी गत्ताधार सिरमौर को भी धारा 120(बी) के तहत गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ आकृति शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।

Focus keyword

Tags: