पांगी में धूमधाम से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, आवासीय आयुक्त रितिका जिंदल ने दिया पंगवाल समूदाय को यह संदेश, दे​खिए तस्वीरें 

पांगी || बिरसा मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर आज पांगी मुख्यालय किलाड़ के रामलीला मैदान में जनजातीय गौरव दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।      

पांगी में धूमधाम से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, आवासीय आयुक्त रितिका जिंदल ने दिया पंगवाल समूदाय को यह संदेश, दे​खिए तस्वीरें 

पांगी || बिरसा मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर आज पांगी मुख्यालय किलाड़ के रामलीला मैदान में जनजातीय गौरव दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।

आवासीय आयुक्त ने महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन में प्रकाश डालते हुए उनके देश की स्वतंत्रता में योगदान को याद किया। उन्होंने इस दौरान जनजातीय गौरव दिवस कि शुभकामनायें दी व अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
आवासीय आयुक्त ने महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन में प्रकाश डालते हुए उनके देश की स्वतंत्रता में योगदान को याद किया। उन्होंने इस दौरान जनजातीय गौरव दिवस कि शुभकामनायें दी व अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, खंड विकास कार्यालय पांगी की ओर से प्रदर्शनी भी लगवाई गई,जिसमे लोगों को विभागीय योजनाओं कि जानकारी दी गई। इस दौरान स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी तैयार किये गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमें प्रगति ग्रामीण संगठन साच, तिलमिल स्वयं सहायता समूह धरवास, मिंधल माता स्वयं सहायता समूह माहलियत और कोमल स्वयं सहायता समूह फिंडरु शामिल रहे।
इस दौरान वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, खंड विकास कार्यालय पांगी की ओर से प्रदर्शनी भी लगवाई गई,जिसमे लोगों को विभागीय योजनाओं कि जानकारी दी गई। इस दौरान स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी तैयार किये गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमें प्रगति ग्रामीण संगठन साच, तिलमिल स्वयं सहायता समूह धरवास, मिंधल माता स्वयं सहायता समूह माहलियत और कोमल स्वयं सहायता समूह फिंडरु शामिल रहे।

 

इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पांगी और आयुष विभाग पांगी द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़, राजकीय महाविद्याल पांगी, बाल बालिका आश्रम किलाड़, सैनटेक धर्म विद्यालय किलाड , सरस्वती विद्यालय मंदिर किलाड़, प्राथमिक पाठशाला किलाड़, प्राथमिक पाठशाला माहलियत, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किलाड़ के छात्रों ने रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पांगी और आयुष विभाग पांगी द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़, राजकीय महाविद्याल पांगी, बाल बालिका आश्रम किलाड़, सैनटेक धर्म विद्यालय किलाड , सरस्वती विद्यालय मंदिर किलाड़, प्राथमिक पाठशाला किलाड़, प्राथमिक पाठशाला माहलियत, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किलाड़ के छात्रों ने रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

पांगी में धूमधाम से मनाया जनजातीय गौरव दिवस, आवासीय आयुक्त रितिका जिंदल ने दिया पंगवाल समूदाय को यह संदेश, दे​खिए तस्वीरें 
 

अंत में उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जनजातीय गौरव दिवस की भी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने लोगों से अपनी जनजातीय संस्कृति और आधुनिकता को एक साथ ले कर चलने का आग्रह किया।
अंत में उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जनजातीय गौरव दिवस की भी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने लोगों से अपनी जनजातीय संस्कृति और आधुनिकता को एक साथ ले कर चलने का आग्रह किया।

 

Focus keyword

Tags: