टिप्पर समेत मलबे में दबा पांगी का चालक, पुलिस ने चलाया रेस्कूय ऑपरेशन, बजरी लेकर जा रहा था पांगी

Sansari-Kullu Manali Rod: पांगी: जिला के पांगी घाटी को लाहुल व कुल्लू जिले से जोड़ने वाले संसारी-कुल्लू मनाली मार्ग (Sansari-Kullu Manali Rod) पर राहूली नामक स्थान पर सोमवार दोपहर बाद भारी भूस्खलन के चलेट एक टिप्पर उसकी चपेट में आ गया है। इस घटना में टिप्पर चालक मलबे में दबा हुआ है। वहीं उधर पुलिस […]

Sansari-Kullu Manali Rod: पांगी: जिला के पांगी घाटी को लाहुल व कुल्लू जिले से जोड़ने वाले संसारी-कुल्लू मनाली मार्ग (Sansari-Kullu Manali Rod) पर राहूली नामक स्थान पर सोमवार दोपहर बाद भारी भूस्खलन के चलेट एक टिप्पर उसकी चपेट में आ गया है। इस घटना में टिप्पर चालक मलबे में दबा हुआ है। वहीं उधर पुलिस चौकी तिंदी की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हो गई। पुलिस ने चालक को बचाने के लिए रेस्क्यू अ​भियान चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर बाद सुंसारी-कुल्लू मनाली बीआरओ मार्ग पर राहूली नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से भारी भरकम मलबा गिर गया। जिसके चपेट में कुल्लू से पांगी के लिए बजरी लेकर जा रहा टिप्पर आ गया हुआ है। टिप्पर पूरी तरह से मलबे में दबा हुआ है। वहीं टिप्पर चालक भी मलबे में दबा हुआ है।

तकरीब ने पांच घटें बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली हुई है । भारी बारिश के कारण पुलिस को इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है। टिप्पर चालक की पहचान  मोहिन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी सेरी करयूनी पांगी के रूप में हुई है। जो कुल्लू से पांगी के लिए बजरी लेकर आया हुआ था। लेकिन भारी बारिश के चलते लाहुल के राहूली नामक स्थान पर टिप्पर समेत भूस्खलन की चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान टिप्पर में चालक अकेला है। जोकि मलबे में दबा हुआ है।

उधर पुलिस थाना प्रभारी उदयपुर मुकुल शर्मा ने बताया कि इस हादसे के बाद पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हुई है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आई हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क पर करीब 50 मीटर तक मलबा गिर हुआ है। जिसकी चपेट में एक टिप्पर भी आया हुआ है।  

Focus keyword

Tags: