बड़ी उपलब्धि || प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बनीं कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी बनी चंबा की बेटी ममता, विधायक ने दी बधाई

Mamta Of Tribal Area Bharmour Becomes Junior Scientific Officer

बड़ी उपलब्धि || प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बनीं कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी बनी चंबा की बेटी ममता, विधायक ने दी बधाई
ममता - फोटो । पत्रिका न्यूज डेस्क

​शिमला ||  हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भरमौर (Assembly Constituency Bharmour)  के होली क्षेत्र की रहने वाली एक बेट़ी ने बड़ी सफलता हांसिल की हुई है। भरमौर के होली क्षेत्र की रहने वाली ममता का चयन पर्यावरण एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग हिमाचल प्रदेश के प्रभाग राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर हुआ है। ममता के चयन के बाद पूरे गांव में व मा​ता पिता में खुशी की लहर है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीते दिन वीरवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किया गया परीणाम में ममला ने सफलता हांसिल की हुई है।   हिमाचल लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार और परीक्षा में उनका चयन इस पद पर किया है।

ममता ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर के सरकारी विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। बाद में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से बीएससी किया, फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब से पर्यावरण में एमएससी किया। ममता ने पर्यावरण विषय में नेट जेआरएफ प्राप्त किया है। उनके पिता खेती करते हैं और माता शिक्षिका है। वे पहाड़ों में जन्मे हुए हैं, इसलिए बचपन से प्रकृति प्रेमी और मेहनती हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को देते हैं। उनका कहना है कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए कृतसंकल्प हैं और अपने समुदाय और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर हैं। उनका विचार है कि प्रकृति हमारी जननी है और हम सब उसकी संतान हैं, इस भावना को आत्मसात करते हुए पर्यावरण के साथ मातृत्व व्यवहार करते हुए पर्यावरण को बचाने में सहयोग करना चाहिए।

विधायक ने दी बधाई। 

बड़ी उपलब्धि || प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बनीं कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी बनी चंबा की बेटी ममता, विधायक ने दी बधाई
ममता - फोटो । पत्रिका न्यूज डेस्क
जनजाजीय क्षेत्र भरमौर की रहने वाली ममता की इस सफलता के बाद भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज ने बधाई दी हुई है। 

 

Focus keyword

Tags: