Chamba Pangi News || पांगी में 108 एंबुलेंस में महिला का सफल प्रसव,जच्चा-बच्चा स्वस्थ

 Chamba Pangi News || पांगी में 108 एंबुलेंस में महिला का सफल प्रसव,जच्चा-बच्चा स्वस्थ

 Chamba Pangi News ||  पांगी।। जिला चंबा के उप मंडल पांगी Pangi (Sub Division of District Chamba)की ग्राम पंचायत रेई (Gram Panchayat Rei)की एक महिला के लिए 108 एंबुलेंस (Ambulances)सेवा वरदान साबित हुई है। एंबुलेंस (Ambulances)स्टाफ द्वारा अपने उच्चाधिकारियों (high officials) से संपर्क कर आपातकालीन स्थिति (emergency situation) में गाड़ी के अंदर ही सफर प्रसव(delivery) करवाकर महिला व उसके बच्चे की जान बचाई। प्रसव (delivery)के बाद महिला व उसके बच्चे को अगले उपचार (treatment) के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती करवाया गया। वहां दोनों जच्चा व बच्चा सुरक्षित हैं।

एंबुलेंस (Ambulances)सेवा के पांगी प्रभारी सुरेश कुमार ( Suresh Kumar )ने बताया कि वीरवार देर शाम 4:5 मिनट पर  रेई पंचायत  से कॉल आई कि एक महिला को प्रसव(delivery) पीड़ा हो रही है।  (EMT Suresh Kumar and Pilot Prem Lal) ईएमटी सुरेश कुमार और पायलट प्रेम लाल एंबुलेंस (Ambulances)लेकर रेई पहुंचे तो प्राथमिक जांच में पाया कि प्रसव (delivery)से पीडि़त महिला की हालत बहुत खराब थी।

 Chamba Pangi News || पांगी में 108 एंबुलेंस में महिला का सफल प्रसव,जच्चा-बच्चा स्वस्थ
रेई बस अड्डे (Rei Bus Stand)में उच्चाधिकारियों से संपर्क कर एंबुलेंस(Ambulances) में ही महिला का प्रसव (delivery)करवाने का निर्णय लिया गया। ईएमटी सुरेश कुमार और पायलट प्रेम लाल (EMT Suresh Kumar and Pilot Prem Lal) ने देर शाम 7:06 मिनट पर अपनी सूझबूझ (intelligence) के साथ सफल प्रसव (delivery) करवाया गया और एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया।  सफल प्रसव (delivery)पर परिजनों ने ईएमटी सुरेश कुमार ((EMT Suresh Kumar )का आभार जताया

Focus keyword