Chamba Pangi News: पांगी में प्रशासन की नाक के निचे हो रहा लाखों का घोटाला, अन्नदाता विभाग व ठेकेदार मिलकर कर रहे लाखों की गड़बड़ी 

Chamba Pangi News:  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Tribal Area Pangi) में प्रदेश सरकार की ओर से 6 महीने का राशन कोटा हर साल भेजा जाता है। इस साल भी प्रदेश सरकार की ओर से ट्रकों में भर-भर के घाटी के लिए राशन की खेप भेजी जा रही है। राशन को जनता तक […]

Chamba Pangi News: पांगी में प्रशासन की नाक के निचे हो रहा लाखों का घोटाला, अन्नदाता विभाग व ठेकेदार मिलकर कर रहे लाखों की गड़बड़ी 

Chamba Pangi News:  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Tribal Area Pangi) में प्रदेश सरकार की ओर से 6 महीने का राशन कोटा हर साल भेजा जाता है। इस साल भी प्रदेश सरकार की ओर से ट्रकों में भर-भर के घाटी के लिए राशन की खेप भेजी जा रही है। राशन को जनता तक पहुंचाने के लिए अन्नदाता विभाग बनाया गया है। इसी विभाग ने पांगी के मुख्य गोदामों से डिपू स्टरों तक राशन पहुंचने के लिए लाखों का टेंडर अवार्ड किया गया है। विभाग व ठेकेदार बड़ें गोदामों में ट्रकों को अनलोड करने की बजाय डिपू स्टोरों में अनलोड कर रहे है। लेकिन जो बीच का अनलोडिंग का पैसा सीधा ठेकेदार व विभाग के अधिकारी चपत कर रहे हैं । दरअसल हाल ही में पांगी के लिए वाया कुल्लू मनाली राशन की खेप पहुंच रही है। जिन्हें सीधे पहले बड़े गोदाम में अनलोड किया जाता है।

मौजूदा समय में घाटी में तीन बड़े गोदाम है जिनमें एक मुख्यालय किलाड़ (Headquarters Killar)  दूसरा साच घराट वहीं तीसरा शाैर में स्थित है। इन तीन बड़े गोदाम से घाटी की 19 पंचायत के सभी डिपो स्टोरों  तक राशन की खेप पहुंचाने का जिम्मा विभाग का रहता है। विभाग बड़े गोदाम से डिपू स्टोर तक राशन पहुंचाने के लिए ठेकेदार को टेंडर अवार्ड करता है। जिसमें हर साल लाखों का टेंडर अवार्ड किया जाता है। लेकिन इस बार भी विभाग की ओर से ठेकेदार को टेंडर अवार्ड किया गया है। लेकिन विभाग के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर बड़े गोदाम में अनलोड करने की बजाय सीधे हर पंचायत के डिपू स्टोरों में अनलोड कर रहे है। इससे जो बड़े गोदाम से छोटे डिपू स्टोरों  तक पहुंचाने का जो टेंडर अवार्ड किया गया है उसका पैसा सीधा ठेकेदार वह विभाग के कर्मचारी अपने लिए बचा रहे हैं।

Chamba Pangi News: पांगी में प्रशासन की नाक के निचे हो रहा लाखों का घोटाला, अन्नदाता विभाग व ठेकेदार मिलकर कर रहे लाखों की गड़बड़ी 
मामला बीते दिनों का है जब मुख्यालय किलाड़ के बड़े गोदाम के लिए राशन लेकर आए ट्रक को विभाग के अ​धिकारियों द्वारा सीधे करयास के डीपू स्टोर में अनलोड कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है हालांकि इससे पहले भी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न डिपू स्टोरों पर सीधे ट्रकों को अनलोड किया जा रहा है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार को तगड़ा मुनाफा देने के चक्कर में इस तरह का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। बड़ी हैरानी की बात है कि प्रशासन के नाक के नीचे इस तरह के बड़े घोटाले हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन को इसकी कोई भनक नहीं है।

हालांकि इस संबंध में जब स्थानीय लोगों द्वारा उपमंडल दंडाधिकारी पांगी रमन घरसंगी (Sub Divisional Magistrate Pangi Raman Gharsangi) को जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत मौके पर निरीक्षण किया हुआ है। और ठेकेदार व विभाग के ऑल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया वह यदि भविष्य में ठेकेदार व आलाधिकारी इस तरह का कार्य करते हैं तो ठेकेदार का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा। एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि वायरल वीडियो के बाद जब उन्होंने मुख्यालय किलाड़ में स्थित बड़े गोदाम का निरीक्षण किया तो वहां पर बड़े ट्रक को अनलोड नहीं किया गया था ट्रक को सीधे करयास डिपू स्टोर के लिए भेज दिया गया था।  

Focus keyword