पांगी में सिविल अस्पताल किलाड़ में उपचाराधीन मरीज ने महालू नाले में छलांग लगाकर की आत्महत्या, ।। Chamba Pangi News

Chamba Pangi News  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र के सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में उपचाराधीन एक मरीज ने महालू नाल में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना बीते दिन देर शाम के बताई जा रही है जब दोपहर बाद सिविल हॉस्पिटल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में चिकित्सक पेशेंट वार्ड में […]

Chamba Pangi News  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र के सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में उपचाराधीन एक मरीज ने महालू नाल में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना बीते दिन देर शाम के बताई जा रही है जब दोपहर बाद सिविल हॉस्पिटल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में चिकित्सक पेशेंट वार्ड में राउंड पर गए तो इस दौरान पेशेंट वहां से लापता था। तकरीबन 2 घंटे इंतजार करने के बावजूद भी पेशेंट वापस अस्पताल नहीं पहुंचा जिसके बाद सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा पुलिस थाना पांगी को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम का गठन कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी, देरशाम को तकरीबन 6 बजे व्य​क्ति के कपड़े महालू नाले के समीप मिली जिसके बाद पुलिस ने नाले में आस-पास व्य​क्ति की तलाश शुरू कर दी।

जिसके बाद व्यक्ति का शव महालू नाले में पाया गया। पुलिस  ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हुई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय शेर सिंह निवासी हिलु डाकघर शुण तहसील पांगी के रूप में हुई है। हलांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि व्य​क्ति द्वारा इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

खबर की पु​ष्टि पुलिस अधीक्षक अ​भिषेक यादव ने की हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जैसे ही व्य​क्ति के गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली तो उसके बाद किलाड़ के वि​भिन्न स्थानों पर उसकी तलाश की गई। जिसके बाद व्य​क्ति के कपड़े महालू नाले के समीप मिले। जिसके आधार पर व्य​क्ति की तलाश महालू नाले के तटों पर की गई। देरशाम को व्य​क्ति का शव महालू नाले से बरामद किया गया है।

Focus keyword