Post Office KVP Scheme || पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम, 4 लाख के मिलेंगे 8 लाख, अब और जल्दी पैसा दोगुना कर देगी ये निवेश योजना
भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है खाता
Post Office KVP Scheme: बचत की बात कर कोई सोचता है और बचत करना चाहता है। लेकिन बचत करने से पहले यह भी सोचना पड़ता है कि कहां बचत खाता खुलवाएं, और कहां
Post Office KVP Scheme || बचत (investment) की बात कर कोई सोचता है और बचत (investment) करना चाहता है। लेकिन बचत करने से पहले यह भी सोचना पड़ता है कि कहां बचत खाता (saving account)खुलवाएं, और कहां पैसा जमा करें। इस बात की चिंता से मुक्ती (free from tension) के लिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक जबरदस्त स्कीम ( best scheme) के बारे में बता रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल स्कीम जिसमें आप 50 हजार जमा करेंगे तो 1 लाख मिलेंगे, 1 लाख जमा करने पर 2 लाख रुपये रिटर्न मिलेंगे। ठीक इसी क्रम में आप अधिक से अधिक पैसे जमा कर सकते हैं और कम से कम 1000 रुपये भी जमा कर सकते हैं आपके पैसे डबल होकर 2000 रुपये मिलेंगे।
इस स्कीम का नाम हैं पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम (kvps)
भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) की गाइडलाइंस (guidelines ) के अनुसार वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस विकास पत्र स्कीम में भारत के तमाम नागरिक अपने पैसे को जमा कर सकता हैं। देश का हर व्यक्ति अपने कमाएं हुए पैसे को किसान विकास पत्र यनि (KVP) स्कीम में निवेश कर सकता हैं और मैच्योरिटी पर आपको पैसे दोगुना हो जाएंगे।पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं जबकि 100 के मल्टीपल में आप इसे बढ़ा सकते हैं उदाहरण के लिए आप 1000 रुपये भी जमा कर सकते हैं। और उसके बाद 1000 रुपये से ज्यादा निवेश करना चाहते हैं तो आपको कोई लिमिट (limit)nनहीं देखने को मिलेगी। मतलब साफ हैं की आप जितना मर्जी निवेश करें आपको पैसे डबल होकर मिल जाएंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि किसान विकास पत्र स्कीम में मल्टीपल अकाउंट (multiple )भी खुलवा सकते हैं जैसे आपने केवीपी अकाउंट ओपन करवाया और 2000 रुपये जमा कर दिए। फिर आप एक केवीपी स्कीम का अकाउंट ओपन करवा कर 2000 रुपये, 5000 रुपये अपने मर्जी के अनुसार जमा कर सकते हैं इसके लिए अधिकतम सीमा (maximum ) निर्धारित नहीं की गई हैं।
इसके अतिरिक्त किसान विकास पत्र में सिंगल अकाउंट खुलवाने के आलावा जॉइन्ट अकाउंट और तीन लोगों के साथ जुड़कर भी अकाउंट खोलकर उसमें पैसे निवेश कर सकते हैं। एक और बात की इसमें 10 साल के बच्चे का भी किसान विकास पत्र स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता हैं। किसान विकास पत्र स्कीम पोस्ट ऑफिस (post office)nके द्वारा संचालित की जा रही हैं, ऐसे में कोई भी भारतीय नागरिक जो भारत के मूल निवासी हैं। वो किसी भी राज्य या शहर के पोस्ट ऑफिस बैंक में जाकर पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम post office kisaan vikas patr) में अपना खाता खुलवा सकते हैं।