General Knowledge Trending Quiz : बताएं, अगर फलों का राजा आम है, तो रानी कौन सा फल है?
General Knowledge Trending Quiz : क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए वरदान है। इन दिनों, प्रतिभागी अपने जीके को बढ़ाने के लिए इंटरनेट (internet) पर ट्रेंडिंग क्विज (trending quiz) के सवालों को बहुत सर्च कर रहे हैं। हम भी कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद करने वाले सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं।
सवाल 1 - बताएं आखिर भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति बनी हुई है?
जवाब 1 - बता दें कि भारत रत्न पुरस्कार पर सूर्य की आकृति (sun shape) बनी हुई है.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर बल्ब का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 2 - बता दें कि बल्ब का अविष्कार अमेरिका में थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison in America) द्वारा किया गया था.
सवाल 3 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है?
जवाब 3 - दरअसल, शेरनी (Lioness) वो जीव है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है.
सवाल 4 - बताएं आखिर पूरी दुनिया में किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि स्पेन (Spain) वो देश है, जहां के लोग सांड से लड़ते हैं. यह एक तरह का खेल है, जो स्पेन का राष्ट्रीय खेल (national game of spain) भी है.
सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि काला गुलाब पूरी दुनिया में कहां पाया जाता है?
जवाब 5 - दरअसल, काला गुलाब पूरी दुनिया में केवल तुर्की (Türkiye) में पाया जाता है.
सवाल 6 - बताएं आखिर दुनिया में इकलौती वो कौन सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?
जवाब 6 - बता दें, बिना बुझा चूना (Quick Lime) दुनिया में इकलौती वो चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाता है.
सवाल 7 - बताएं, अगर फलों का राजा आम है, तो रानी कौन सा फल है?
जवाब 7 - अगर आम फलों का राजा है, तो फलों की रानी मैंगोस्टीन (Queen of Loons Mangosteen) को माना जाता है, बता दें, कि यह फल इलैंड, मलेशिया और सिंगापुर (Island, Malaysia and Singapore) जैसे देशों में सबसे अधिक पाया जाता है.