Trending Quiz: आखिर, फांसी के पहले कैदी के कान में जल्लाद क्या बोलता है?
Trending Quiz : क्विज के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक वरदान हैं। आज की पढ़ाई की प्रणाली इंटरनेट और क्विज (Internet and Quiz) से तेजी से बदल रही है।
Trending Quiz : क्विज के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक वरदान हैं। आज की पढ़ाई की प्रणाली इंटरनेट और क्विज (Internet and Quiz) से तेजी से बदल रही है। आजकल बच्चों को ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) में बहुत दिलचस्पी है। हर प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (general knowledge) का एक महत्वपूर्ण पेपर होता है, जिसमें विश्व भर से प्रश्न पूछे जाते हैं। हम भी आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो शायद आपको मदद करेंगे।
सवाल 1 - क्या खाने से इंसान के शरीर में जहर बन जाता है?
जवाब 1 - चिकन, मटन, या मछली (Chicken, Mutton, or Fish) की बहुत से डिश में दही का इस्तेमाल किया जाता है, यह कॉम्बिनेशन (combination) शरीर में विषाक्त पदार्थों का उत्पादन करता है.
सवाल 2 - सब्जी को गर्म करने से क्या होता है?
जवाब 2 - जब साग को दोबारा गर्म करते हैं तो नाइट्राइट टॉक्सिक कंपाउंड (nitrite toxic compound) बनाता है. इससे फूड पॉइजनिंग (food poisoning) का खतरा होता है.
सवाल 3 - किस चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है?
जवाब 3 - चुकंदर (Beetroot) को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.
सवाल 4 - चावल को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?
जवाब 4 - जी हां, दोबारा गर्म किए हुए चावल खाने से आपको फूड पॉइजनिंग (food poisoning) हो सकती है. समस्या का कारण दोबारा गर्म करना नहीं है, बल्कि चावल (rice) को दोबारा गर्म करने से पहले स्टोर करने का तरीका है.
सवाल 5 - सबसे गर्म सब्जी कौन सी होती है?
जवाब 5 - आपके शरीर के लिए सबसे गर्म सब्जियां गाजर, आलू, प्याज, लहसुन, मूली, रतालू, शकरकंद, चुकंदर, शलजम, आदि जैसी जड़ वाली सब्जियां हैं और हार्दिक सर्दियों की सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों, मूली, पुदीना, आदि.
सवाल 6 - ऐसा कौन-सा फल है, जिसमें न कोई बीज और न ही कोई छिलका होता है?
जवाब 6 - बिना बीज और छिलका वाले फल का नाम शहतूत (mulberry) है.
सवाल 7 - आखिर, फांसी के पहले कैदी के कान में जल्लाद क्या बोलता है?
जवाब 7 - दरअसल, फांसी देते वक्त जल्लाद आरोपी के कान में कहता है -"हिंदुओं को राम-राम और मुसलमानों को सलाम", मै अपने फर्ज के आगे मजबूर हूं. मैं आपके सत्य और धर्म (truth and religion) के मार्ग पर चलने की कामना करता हूं."