Himachal New Recruitment || हिमाचल में जूनियर क्लर्क के 332 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक जल्द शुरू करें आवेदन
6 मार्च 2024 से 31 मार्च तक आप कर सकते हैं आवेदन
Himachal New recruitment || प्रदेश सरकार अलग-अलग विभागों में अलग-अलग समय में भर्तीयां निकाल रही है और इसी के तहत अभी हिमाचल प्रदेश में भी जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके
Himachal New Recruitment || प्रदेश सरकार (state government ) अलग-अलग विभागों (department ) में अलग-अलग समय में भर्तीयां (recruitment) निकाल रही है और इसी के तहत अभी हिमाचल प्रदेश में भी जूनियर क्लर्क (junior clerk) के 232 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया (applying process) जल्द ही शुरू होने वाली है। हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Himachal Pradesh state co-operative Bank limited) में जूनियर क्लर्क के 232 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए भर्ती निकली है और इसकी तारीख (date ) जल्द शुरू हो जाएगी जब से आप आवेदन (apple) कर पाएंगे। इन पदों में से इसमें 58 पद सीधी भर्ती (direct recruitment) और 74 पद कोटा नियम ( cota rule) के तहत भरे जाएंगे।
इन पदों के लिए ऑनलाइन (online ) आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2024 से शुरू होने वाली है और आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी 31 मार्च निर्धारित की गई है। जूनियर क्लर्क (junior clerk) के लिए आवेदन करने के लिए बैंक की वेबसाइट www.hpscb.com पर जाना होगा। जहां आप पूरी ऑनलाइन प्रकिया (online process) के तहत आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के अलावा अन्य मोड़ से किया गया आवेदन स्वीकार (accept) नहीं होगा। आप इन पदों की विस्तृत जानकारी से संबंधित नोटिफिकेशन (notification ) जल्द ही बैंक की वेबसाइट (website ) पर भी उपलब्ध होने वाली है जहां से आप पूरी जानकारी (information )को हासिल कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।