HP Van Mitra Recruitment || हिमाचल के 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती || वन मित्र भर्ती प्रक्रिया कल से शुरू || इस दिन तक करें आवेदन

HP Van Mitra Recruitment ||  ​शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा रोजगार के द्वार खोल दिए गए हैं। 30 नवंबर यानि कल से हिमाचल प्रदेश में वन मित्र की भर्ती प्रक्रिया शुरू  हो रही है। इसके लिए  इच्छुक उम्मीदवार कल से वन विभाग […]

HP Van Mitra Recruitment || हिमाचल के 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती || वन मित्र भर्ती प्रक्रिया कल से शुरू || इस दिन तक करें आवेदन

HP Van Mitra Recruitment ||  ​शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा रोजगार के द्वार खोल दिए गए हैं। 30 नवंबर यानि कल से हिमाचल प्रदेश में वन मित्र की भर्ती प्रक्रिया शुरू  हो रही है। इसके लिए  इच्छुक उम्मीदवार कल से वन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। हिमाचल प्रदेश के उन तमाम युवाओं के लिए यह खबर लाभदायक साबित हो सकती है जो कि पिछले काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) द्वारा पिछले महीने हुई कैबिनेट बैठक में वन मित्रों के पदों को भरने की मंजूरी दी हुई थी और इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने की दिशा निर्देश दिए गए थे। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है वही ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकता है

  1. सरकार वन विभाग में 2,061 वन मित्र भर्ती कर रही है। भर्ती के लिए वन विभाग की वेबसाइट या संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी (रेंज ऑफिसर) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।  || HP Van Mitra Recruitment
  2. वन मित्र के लिए आयु || HP Van Mitra Recruitment || 
  3. सीमा 18 से 25 वर्ष है। वन मित्रों के लिए 100 अंकों का टेस्ट होगा जो टॉप पर होगा, उसे वन मित्र लगाया जाएगा। || HP Van Mitra Recruitment || 
  4. शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास || HP Van Mitra Recruitment || 
  5. वन मित्रों को 10 हजार रुपये प्रति माह मानदेय और सरकारी छुट्टियों के अलावा साल में 12 अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी। महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। || HP Van Mitra Recruitment ||  
  6. ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद ही वन मित्र बन सकेंगे। वन मित्रों को वनों की आग से सुरक्षा, पौधरोपण समेत अन्य काम करने होंगे। जिस बीट में वन मित्र रखे जाएंगे वहां से उनका तबादला नहीं होगा। एक दिन में न्यूनतम 6 घंटे काम करना होगा।

HP Van Mitra Recruitment || हिमाचल के 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती || वन मित्र भर्ती प्रक्रिया कल से शुरू || इस दिन तक करें आवेदन
HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023