Himachal Pradesh GK Question || हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला रुमाल कला के लिए प्रसिद्ध है ?

Himachal Pradesh GK Question || हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला रुमाल कला के लिए प्रसिद्ध है ?

Himachal Pradesh GK Question || यदि आप परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास जनरल नॉलेज होना बेहद जरूरी है आप बिना जनरल नॉलेज के किसी भी परीक्षा को सफल नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण Question के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको जीके के दौरान और आपकी परीक्षाओं के दौरान हमेशा पूछे जाते हैं।

यदि आप ही परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो बन रही है हमारे इस कंटेंट के आखिर तक शायद आपको अपनी परीक्षा के दौरान इन क्वेश्चन का भी कोई सवाल आ सकता है और आप बेहद आसानी से उसका जवाब दे सकते हैं क्योंकि हमने इसमें बारीकियां से आपको उन सवालों के बारे में बताया हुआ है जो आपको कंपटीशन और एग्जाम्स के दौरान पूछे जाते हैं

Himachal Pradesh GK Question

Himachal Pradesh GK Question || हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला रुमाल कला के लिए प्रसिद्ध है ?
1) हिमालय प्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है ?

  • (A) गुलाबी बुरांश
  • (B) सफेद गुलाब
  • (C) सूर्यमुखी
  • (D) पलाश

गुलाबी बुरांश
 

2) हिमालय प्रदेश प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?

यह भी पढ़ें ||  बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की आर्या डोगरा ने जेईई मेन 99.42 प्रतिशत अंक लेकर चमकाया नाम

  • (A) 1
  • (B) 5
  • (C) 3
  • (D) 4

5
 

3)  हिमालय प्रदेश में कुल कितने वन्यजीव अभ्यारण्य है ?

  • (A) 30
  • (B) 31
  • (C) 32
  • (D) 33

32
 

4) हिमालयन नेशनल पार्क किस जिले में है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) कुल्लू
  • (C) ऊना
  • (D) चंबा

कुल्लू
 

5) मालय प्रदेश का राज्य वृक्ष है ?

  • (A) आम
  • (B) देवदार
  • (C) सेब
  • (D) चील

देवदार

6) हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला रुमाल कला के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) किन्नौर
  • (B) चंबा
  • (C) हमीरपुर
  • (D) कुल्लू

चंबा 

7) झांकी किस जिले का लोकनृत्य है ?

  • (A) मण्डी
  • (B) कुल्लू
  • (C) कांगड़ा
  • (D) चम्बा

चम्बा

8) भूण्डा त्यौहार किससे संबद्ध है ?

  • (A) परशुराम
  • (B) शंकर
  • (C) विष्णु
  • (D) रेणुका

परशुराम
 

9) निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का राजपक्षी है ?

  • (A) मोर
  • (B) जूजूराना
  • (C) मोनाल
  • (D) किंगफिशर

जूजूराना
 

10) ज्वालामुखी नामक पर्यटन स्थल किस प्रदेश में है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) ओडिशा
  • (D) कश्मीर

हिमाचल प्रदेश

11) हिमाचल प्रदेश में कालीबारी मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) सोलन
  • (B) ऊना
  • (C) कुल्लू
  • (D) शिमला

शिमला

12) हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी के लोकप्रिय नृत्य कौन-से हैं ?

  • (A) कीकली व भांगड़ा
  • (B) झूरी व रासो
  • (C) नाटी व स्वांगटेगी
  • (D) शन व शाबू

शन व शाबू