Govt Jobs 2024 || सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं का पूरा होगा सपना , निकली बंपर भर्तियां , देखिए
मार्च महीना दे सकता है आपको आपकी पसंद की नौकरी
केंद्र सरकार साथ हर प्रदेश के सरकार हैं हर साल युवाओं को नौकरी देने के लिए कई नौकरियों की भर्ती करती है और अपने स्तर पर नौकरियां निकालती है इसके अलावा सरकारी विभाग भी अपने स्तर पर नौकरी निकलते हैं। अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं और किसी विभाग में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको निकलने वाले
Govt Jobs 2024 || केंद्र सरकार (center government) साथ हर प्रदेश के सरकार हर साल युवाओं को नौकरी देने के लिए कई नौकरियों (jobs) की भर्ती करती है और अपने स्तर पर नौकरियां (jobs) निकालती है इसके अलावा सरकारी विभाग भी अपने स्तर पर नौकरी निकलते हैं। अगर आप भी नौकरी की तलाश (search ) में हैं और किसी विभाग में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको निकलने वाले नौकरियों पर नजर बना कर रखनी होगी। हर वर्ष युवा सरकारी नौकरी (government jobs) के लिए आवेदन करते है। यदि आप भी विभिन्न सेवाओं (different services) व विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है या इस वर्ष (this year) नौकरी हासिल करना चाहते है तो अपनी योग्यता के मुताबिक रिक्त पदों के बारे में आपको जानकारी रखनी होगी। हाल ही में OPSC, बीपीएससी, (bpsc) सेंट्रल बैंक, (Central Bank) टीएसपीएससी (tspsc) द्वारा सरकारी नौकरी की घोषणा की गई है।
बीपीएससी (bpsc) भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट (assistant architect) के 106 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है जिसके लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। जिसके लिए उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर 11 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है। ओपीएससी भर्ती ओडिशा लोक सेवा आयोग ने 928 असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन (notification)?जारी किया है। इसके लिए आप opsc.gov.in पर जाकर 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। तो दोस्तों आप इन अलग-अलग विभागों में निकली वैकेंसी का लाभ (benefit) उठाते हुए अपनी योग्यता के अनुसार इनमें पंजीकरण कर सकते हैं,आवेदन कर सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं