CBSE Board Exam 2024 || सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां
33 मार्क्स वाले बच्चे होंगे फेल
आप सभी जानते हैं कि सीबीएसई (CBSC) बोर्ड ने यह ऐलान किया है कि अब (CBSC Board) बोर्ड परीक्षा में ना तो टॉपर ( Topper) के नाम की घोषणा करेगा ना ही स्टूडेंट्स की डिविजन ( Divison) और पर्सेंटेज ( परसेंटेज) बताएगा. इसका यह मतलब बिलकुल नहीं कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में पास होने के
CBSE Board Exam 2024 || आप सभी जानते हैं कि सीबीएसई (CBSC) बोर्ड ने यह ऐलान किया है कि अब (CBSC Board) बोर्ड परीक्षा में ना तो टॉपर ( Topper) के नाम की घोषणा करेगा ना ही स्टूडेंट्स की डिविजन ( Divison) और पर्सेंटेज ( परसेंटेज) बताएगा. इसका यह मतलब बिलकुल नहीं कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं करेगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। सीबीएसई बोर्ड ( CBSC) कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित हो रही है जबकि सीबीएसई ( CBSC) कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलती रहेगी। मई महीने ( end of the may) के अंत तक पेपरों की चेंकिंग पूरी कर ली जाएगी और हो सकता है कि जून महीने के मध्य में या अंत तक सीबीएसई कि 10वीं और 12वीं रिजल्ट ( result) 2024 की घोषणा ( announcement ) की जा सकती है।सीबीएसई ने रिजल्ट के बारे में पहले ही यह बात साफ कर दी है कि वह टॉपर के नाम की घोषणा नहीं करेगा, ना ही स्टूडेंट्स के डिविजन बताएगा ना ही स्टूडेंट की परसेंटेज (percentage ) को सार्वजनिक करेगा। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में परीक्षा में पास होने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किए हैं। सीबीएसई कोई मार्किंग (marking )स्कीम नहीं है।गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है। वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए किसी छात्र का इंटर्नल असिस्मेंट (internal assessment) के सभी विषयों में पास होना भी जरूरी है।10वीं, 12वीं में योग्यता बेस्ड प्रश्न
इस साल से सीबीएसई (cbse) कक्षा 10वीं परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न योग्यता पर आधारित होंगे। कक्षा 10वीं में 30 प्रतिशत प्रश्न शॉर्ट एंड लॉन्ग (short & long) उत्तर वाले और 20 प्रतिशत प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाले होंगे।। अगर 12वीं कक्षा की बात करें तो सीबीएसई 12वीं में 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता बेस्ड ( eligibility based) और 20 प्रतिशत प्रश्न एमसीएक्यू वाले होंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 10वीं, 12वीं के किसी छात्र या छात्रा को एक या दो विषय में सबसे कम अंक में से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट (compartment ) मानी जाएगी। ऐसे छात्र अपने बोर्ड परीक्षा अंकों को बेहतर करने के लिए बोर्ड के सप्लीमेंट्री ( supplimentry) या कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में भाग ले कर अंक सुधार कर सकते हैं।
33 मार्क्स वाले बच्चे होंगे फेल
बोर्ड के अनुसार वहीं अगर किसी छात्र को दो से अधिक विषयों में 33 मार्क्स से कम अंक मिले हैं। तो उस छात्र को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में फेल (failed ) माना जाएगा। इस तरह पूरे देश के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की तरफ से यह अति महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जिसे जानना है विद्यार्थी के लिए जरूरी (urgent )है।