SBI Pension Plan || यह है SBI का तगड़ा प्लान, केवल इतने निवेश पर पूरी जिंदगी मिलती रहेगी पेंशन, अगर नहीं पता तो यहां जानें कैसे

SBI Pension Plan || रिटायर होने के बाद लोगों को सबसे बड़ी परेशानी होती है। ऐसे में लोग निवेश करने लगते हैं ताकि उन्हें भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी। इस लेख में आज हम एक रेगुलर आय वाले पेंशन प्लान पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि एसबीआई आपके लिए बहुत सारे ऐसे कार्यक्रमों […]

SBI Pension Plan || यह है SBI का तगड़ा प्लान, केवल इतने निवेश पर पूरी जिंदगी मिलती रहेगी पेंशन, अगर नहीं पता तो यहां जानें कैसे

SBI Pension Plan || रिटायर होने के बाद लोगों को सबसे बड़ी परेशानी होती है। ऐसे में लोग निवेश करने लगते हैं ताकि उन्हें भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी। इस लेख में आज हम एक रेगुलर आय वाले पेंशन प्लान पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि एसबीआई आपके लिए बहुत सारे ऐसे कार्यक्रमों को चला रहा है। जिसमें निवेशकों को मंथली आय की आशा है एसबीआई लाइफ एन्युटी प्लान योजना है। ज्यादा प्रीमियम मिलने पर अधिक पेंशन मिलती है। यानी अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है।

जानिए क्या है प्लान || SBI Pension Plan ||

SBI का ये पेंशन प्लान एकमात्र एनुइटी ऑप्शन है। जिसमें एक बार में निवेश करना होगा, जिसके बाद मंथली, सालाना, छमाही और तिमाही पेंशन का लाभ मिलेगा। इस स्कीम में 40 से 80 वर्ष की उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। एंट्री एज और एनुइटि रकम पर प्रीमियम निर्भर करता है। निवेश के 15 दिनों के बाद इस कार्यक्रम को कैंसिल किया जा सकता है। यह स्कीम एक्सीडेंटस डेथ बेनिफिट देती है, जिसमें 50 लाख तक का मैक्जिमम सम एश्योर्ड शामिल है।

ये रहा कैलकुलेशन || SBI Pension Plan ||

SBI Pension Plan || यह है SBI का तगड़ा प्लान, केवल इतने निवेश पर पूरी जिंदगी मिलती रहेगी पेंशन, अगर नहीं पता तो यहां जानें कैसे
इस योजना में कम से कम 200 रुपये की मंथली पेंशन दी जाती है। सालाना पेंशन कम से कम 2400 रुपये, छमाही 1200 रुपये और तिमाही 600 रुपये होता है। मैक्जिमम पेंशन के लिए कोई सीमा नहीं है। जितने अधिक निवेश करेंगे उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी।

  1. अगर 45 साल का शख्स सिंगल लाइफ एनुइटि ऑप्शन लेता है तो उसको 2.5 लाख रुपये के निवेश
  2. तकरीबन 18075 रुपये की सालाना पेंशन प्राप्त होगी।
  3. हर महीने 1500 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी।
  4. कोई 55 सालों का शख्स 2.5 लाख का निवेश करता है तो उसको 20395 रुपये का सालाना यानि कि करीब 1700 रुपये की पेंशन प्राप्त होती है।

Focus keyword