EPFO Account Holders || बढ़ गया EPFO पर ब्याज, चुनावी साल में EPFO ने दिया 6 करोड़ सदस्यों को तोहफा, जानिए कितना मिलेगा लाभ

 अगर आप भी है EPFO होल्डर तो आपके लिए यह है खुशखबरी

अगर आप भी (EPFO)धारक है तो आपके लिए खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। चुनावी साल में विभाग ने ( EPFO) की ब्याजदरो में इज़ाफ़ा किया है। देश में इस समय ईपीएफओ के 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी है जिनके लिए खबर बहुत ही बढ़िया है। (EPFO) खाता धारकों को वित्त वर्ष 2023-  24

EPFO Account Holders || बढ़ गया EPFO पर ब्याज, चुनावी साल में EPFO ने दिया 6 करोड़ सदस्यों को तोहफा, जानिए कितना मिलेगा लाभ

EPFO Account Holders ||  अगर आप भी (EPFO)धारक है तो आपके लिए खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। चुनावी साल में विभाग ने ( EPFO) की ब्याजदरो में इज़ाफ़ा किया है। देश में इस समय ईपीएफओ के 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी है जिनके लिए खबर बहुत ही बढ़िया है। (EPFO) खाता धारकों को वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए 8.25 दी की दर से अब ब्याज मिलने वाला है। इस बारे में (EPFO) ने शनिवार को फैसला लिया । फाइनेंशियल ईयर यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह ब्याज दर थी 8.15 फीसदी और 2021-22 में थी 8.10 फ़ीसदी थी।

अब नई ब्याज दर से ईपीएफओ के 6.5 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को लाभ होने वाला है। शनिवार को हुई ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई इसके संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई।  वित्त मंत्रालय के मंजूरी के बाद इसे अब नोटिफाई किया जाएगा और उसके बाद इसे जो अकाउंट होल्डर है उन्हें उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा इस नोटिफिकेशन के बाद यह वॉलंटरी प्राइवेट फंड यानी कि (VPF) डिपॉजिट्स पर भी लागू होगा। एग्जेम्टेड ट्रस्टस को भी अपने कर्मचारियों को इतना ही ब्याज अब देना होगा। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की बेसिक सैलरी पर 12 फ़ीसदी की कटौती ईपीएफ खाते के लिए की जाती है साथ ही कंपनी भी इतना ही पैसा कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा करती है।

EPFO Account Holders || बढ़ गया EPFO पर ब्याज, चुनावी साल में EPFO ने दिया 6 करोड़ सदस्यों को तोहफा, जानिए कितना मिलेगा लाभ
अगर आपके खाते में ₹100000 जमा हुए हैं तो इस पर आपको इस वितीय वर्ष के लिए में 8250 ब्याज मिलेगा यानी कि पिछली बार की तुलना में इस बार आपके प्रति लाख के ऊपर ₹100 सेअधिक ब्याज मिलने वाला है । जानकारी के मुताबिक इस साल ईपीएफओ को शानदार फाइनेंशियल रिटर्न मिला है । इक्विटी में इन्वेस्टमेंट पर उसे जबरदस्त रिटर्न मिला है। इस बार कोविड विड्रोल मामूली रहा इसी वजह से ही फिर ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है । आप ईपीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर बैठे ही इसका बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बैलेंस जान सकते हैं । यह साइट पर जाने के बाद आप ई पासबुक पर क्लिक करें और उसके बाद आपको अपना यूएएन नंबर पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा ऐसा करके आपको ईपीएफ खाते से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएगी।

एसएमएस और मिस्ड कॉल 

आपका पीएफ अकाउंट नंबर से जो फोन नंबर लिंक है उस नंबर से आप 01122 90 1 4 0 6 पर मिस कॉल करके भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मिस कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके  रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें पीएफ बैलेंस की जानकारी मिलेगी इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी आप पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

एप से भी बैलेंस चेक करें

अगर आप अपना पीएफ अकाउंट चेक करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग एप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर करके एप में लॉगिन करें और टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेनू में जाकर सर्विस डायरेक्टरी में जाएं। यहां (EPFO) विकल्प को सर्च करके क्लिक करें। यहां पर आपको आपका पासबुक दिख जाएगा जिसमें (UNO) नंबर और (OTP) के जरिए आप बैलेंस देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें ||  Credit Card Alert ll क्रेडिट कार्ड का करते हैं धड़ाधड़ इस्तेमाल, थम जाए कंपनी वसूल रही है आपसे ये हिडन चार्ज