Loksabha election || लोकसभा चुनाव 1000 रथ, 4500 विधानसभा, 6000 पेटियां, ऐसे तैयार होगा बीजेपी का संकल्प पत्र

पार्टी इस बार मोदी की गारन्टी के साथ उतरेगी चुनाव मैदान में

इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। जिसमें करीब 1000 रथ शामिल होंगे और 4500 विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा। पार्टी को जो अच्छे सुझाव मिलेंगे उन्हें भाजपा अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी,

Loksabha election || लोकसभा चुनाव 1000 रथ, 4500 विधानसभा, 6000 पेटियां, ऐसे तैयार होगा बीजेपी का संकल्प पत्र

Loksabha election ||  इस साल देश में लोकसभा चुनाव (loksabha election) होने वाले हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। जिसमें करीब 1000 रथ शामिल होंगे और 4500 विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा। पार्टी को जो अच्छे सुझाव मिलेंगे उन्हें भाजपा अपने संकल्प पत्र (sankalp patr) में शामिल करेगी, अगले महीने के दूसरे सप्ताह में लोकसभा चुनाव की घोषणा (announcement ) होने के आसार हैं।

 सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (bhartiya Janata party) मिशन 2024 के लिए युद्ध स्तर पर इस समय जुट गई है। कुछ दिनों में पार्टी के 150 उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है। इधर दूसरी तरफ पार्टी ने घोषणा पत्र के लिए महा अभियान (mission ) शुरू कर दिया है ।भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने के लिए लोगों से सुझाव लेने की शुरुआत कर दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narender Modi) पहले से ही यह कह चुके हैं कि जो भी अच्छे और बढ़िया सुझाव ( suggession ) होंगे जिन्हें लागू किया जा सकता है पार्टी उन्हें अपने संकल्प पत्र में जगह देगी।

Loksabha election || लोकसभा चुनाव 1000 रथ, 4500 विधानसभा, 6000 पेटियां, ऐसे तैयार होगा बीजेपी का संकल्प पत्र
 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bjp president JP Nadda) ने सोमवार को विकसित भारत मोदी के गारंटी रथों को हरी झंडे दिखाकर रवाना किया। जेपी नड्डा ने कहा कि 15 मार्च 2024 तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगाम उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में वीडियो वैन ( video vana)के जरिए पार्टी तकरीबन 250 जगह पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सीधा संवाद करेगी। उसके बाद सुझावों को बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। सोमवार को दिल्ली (Delhi) से पार्टी ने 25 रथ रवाना कर दिए गए हैं। इसी तरह पूरे एक हजार (one thousand) रथ रवाना होंगे और पूरे देश का भ्रमण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योजना (planning) के तहत 954 जिलों में रथ पहुंचेंगे। पार्टी 4500 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी। बीजेपी की केंद्रीय टीम की तरफ से देशभर  में 6000 जगह पर सुझाव पेटियां रखी जा रही है जिसमें लोग अपने सुझाव जमा कर सकते हैं।

 इस संबंध में पार्टी के नेताओं (Party Leaders) का कहना है कि वह कार्यकर्ताओं (party workers) से मिलेंगे उनके सुझाव लेंगे साथ ही उनका फीडबैक (feedback) लेंगे। पार्टी को लेकर लोगों की क्या सोच है साथ ही किस लोकसभा सीट (loksabha seat) में पार्टी की क्या स्थिति है। पार्टी कहां मजबूत (strong) है और कहां ध्यान देने की जरूरत है। पार्टी का कहना है कि नमो ऐप (Namo aap) के जरिए पिछले डेढ़ साल में 15 लाख लोगों ने अपने सुझाव भेजे थे बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव में जहां वादों के साथ मैदान में उतरी थी वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी मोदी की गारंटी (Modi ki guarantee) के साथ मैदान में उतरेगी