Lok Sabha Chunav 2024 || सांसद बनने से पहले VIP बनी ये महिला प्रत्याशी, पहली बार लड़ रहीं चुनाव
Lok Sabha Chunav 2024 || Madhavi Lata का पहला चुनाव देशभर में हर तरफ लोकसभा चुनाव का माहौल है। इसी बीच पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहीं BJP प्रत्याशी Madhavi Lata चर्चा में हैं। जो बिना चुनाव जीतें वीआईपी की रैंक में आ गई हैं। Madhavi Lata को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रहीं Madhavi Lata को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उन्हे यह सुरक्षा आईबी की थ्रेट रिपोर्ट का आधार पर दी गई है।
आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे Y-प्लस सुरक्षा मिलने के बाद वो भी अब VIP कैटेगिरी में आ गईं। यानि उनके साथ आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहेंगे।वहीं स्टैटिक जवान 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में उन्हें सुरक्षा देंगे। असादुदीन ओवैसी को दे रहीं टक्कर Madhavi Lata की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए है कि उन्हें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असादुदीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़ रही हैं।
पीएम मोदी खुद कर चुके हैं तारीफ Madhavi Lata का नाम BJP की फायर ब्रांड नेताओं में शामिल है। उनकी छवि कट्टर हिंदुत्व की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी भी खुद उनके कामों की तारीफ कर चुके हैं। हैदराबाद औवैसी का गढ़ है अगर माधवी यह चुनाव जीत जाती हैं तो रिकॉर्ड बनेगा। क्योंकि हैदराबाद सीट से AIMIM पार्टी 1984 से लगातार जीत रही है। सालों से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है, उनका गढ़ माना जाता है