Railway Knowledge: यह है देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, यहां 6 महीने से नहीं कटा टिकट, अजीब है खिड़की बंद होने की वजह
न्यूज हाइलाइट्स
Railway Knowledge: नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अपनी कुछ अच्छाई की बजह से दुनिया भर मे फेमस है I देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन सबसे बड़े platform और सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशन के बारे मे सुना ही होगा या कभी आपने सुना होगा की देश का एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जहाँ 6 महीने मे आज तक नहीं कटा टिकट भारत मे रेलवे स्टेशन की लगभग संख्या 7 – हजार से ज्यादा है इनमें ही एक रेलवे स्टेशन है मिठाई जहाँ बीते six month से टिकट नहीं मिल रहा है
यह रेलवे station बिहार के माधोपुर जिला मुख्यालय के साथ सटा हुआ है इसका निर्माण देश की आजादी के time हुआ था इस स्टेशन से अच्छी संख्या मे लोग यात्रा करते है लेकिन उनको टिकट नहीं मिलता आईये जानते है क्या है वजह NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक मिठाई STATION का टेंडर समाप्त होने KE बाद अब तके नया टेंडर जारी नहीं हुआ है
जिस वजह से यहाँ यात्रिओ को टिकट नहीं मिलता है इसके लिए लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया पर रेलवे DEPARTMENT ने इस और गौर नहीं किया इस स्टेशन पर प्रति दिन सेकड़ो की आबादी सफर करती है पर लोकल गाड़ियों का ही ठहराव होता है आपको बताते चले की मिठाई रेलवे स्टेशन पर लोगों की सुविधाओ का आभाव है पेयजल की समस्या यात्रिओ को बैठने के लिए शेड भी नहीं है टिकट ना मिलने पर यात्रा करने वालो को जरमानें का शिकार होना पड़ता है
विज्ञापन