पांगी निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय स्कूल परिसर के भवन का निरीक्षण करने पहुँचे मंत्री, कंस्ट्रक्शन ग्रुप की गुणवत्ता देखकर की सराहना

The Minister visited the under-construction Eklavya Residential School campus in Pangi to inspect the building and praised the quality of the construction team.

पांगी :राजस्व एवं बागवानी जनजातीय विकास तथा जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा शुक्रवार को जिला चंबा के उप मंडल पांगी के धरवास में निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय स्कूल परिसर के भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कंस्ट्रक्शन कर रहा S.K ग्रूप के कार्यों की गुणवत्ता देखकर सरहाना की।

जिला चंबा के उपमंडल पांगी के धरवास में SK कंस्ट्रक्शन ग्रुप की ओर से महज एक साल में तैयार किया एकलव्य स्कूल कैंपस का भवन , इसके अलावा कैंपस के साथ में तीन मंजिला स्ट्रक्चर गर्ल्स हॉस्टल का भी तैयार हो चुका है कंस्ट्रक्शन ग्रुप की ओर से 2 साल का टारगेट लेकर काम किया जा रहा है उम्मीद है कि 2 साल के भीतर एकलव्य भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा।

उन्होंने इस परियोजना को तेजी लाने और 2 साल के भीतर कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा हुआ है। वही इस बात की सराहना करते हुए मंत्री ने संबंधित कंस्ट्रक्शन ग्रुप को कहां की अगर वह दो साल के भीतर एकलव्य आवासीय स्कूल परिसर का निर्माण पूर्ण कर लेते हैं तो यह हिमाचल का पहली परियोजना होगी जो 2 साल के भीतर तैयार हुई होगी।

उन्होंने तिलमिल पानी के साथ पुराने रास्ते में क्षति ग्रस्त पुलिया को पुनः निर्मित करने के वन विभाग को निर्देश दिए।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ जनक राज, उपमंडल अधिकारी रमन घरसंगी, बीएसएनल के आला अधिकारी, बागवानी विभाग के एसएमएस नरेश नायक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।