iPhone 16 : आ गई iPhone 16 की कुंडली, एस्ट्रोलॉजर ने बताया खरीदने पर क्या होगा?

iPhone 16 : iPhone 16 सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में हमें पिछले साल की तरह ही चार नए iPhones देखने को मिलेंगे, जो 9 सितंबर को लॉन्च होंगे.  इस इवेंट से पहले iPhone से जुड़ी तमाम डिटेल्स लीक रिपोर्ट की जरिए आती हैं, लेकिन इस बार हमारे हाथ iPhone 16 की कुंडली लगी है. 

iPhone 16 : आ गई iPhone 16 की कुंडली, एस्ट्रोलॉजर ने बताया खरीदने पर क्या होगा?
iPhone 16 || ।mage Source Social Media

iPhone 16 :  iPhone 16 सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च (launch) होने वाली है. इस सीरीज में हमें पिछले साल की तरह ही चार नए iPhones देखने को मिलेंगे, जो 9 सितंबर को लॉन्च (launch) होंगे. इस इवेंट से पहले iPhone से जुड़ी तमाम डिटेल्स लीक रिपोर्ट  (Details leaked report) की जरिए आती हैं,  

दरअसल, एक एस्ट्रलॉजर (Astrologer) ने Instagram पर बताया है कि क्या iPhone 16 में इस बार क्या कुछ नया होगा और किन लोगों को इसे खरीदना चाहिए.  नंबर्स के आधार पर एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) ने ये डिटेल्स शेयर (share details)  की हैं. साथ ही ये भी बताया है कि इसमें क्या कुछ नया होने वाला है. फीचर्स (Features) के बारे में जानकारी काफी पहले से आ रही है. मगर इस बार एस्ट्रोलॉजी (Astrologer) की नजर से डिटेल्स सामने आई हैं. एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) ने कहा कि iPhone 16 यानी नंबरोलॉजी में ये 7 नंबर होगा. एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) ने कहा, 'इसका मतलब है कि इस पर केतु का प्रभाव है. ये आध्यात्मिक और रिसर्च बेस्ड फोन (Spiritual and research based phone) होगा. इसमें AI का सपोर्ट मिलेगा.

इसे बहुत अच्छे तरह के दिया जाएगा, जिससे लोगों की मदद होगी. कुंडली के हिसाब से iPhone 16 को अच्छी ग्रोथ (growth) 2025 में मिलेगी. एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) का कहना है कि इसका मुकाबला सैमसंग से होगा. इसके अलावा एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) ने अगले 15 से 20 दिन किसी iPhone को ना खरीदने की सलाह दी है. खैर ये तो रही एस्ट्रोलॉजर (Astrologer) के हिसाब से iPhone की कुंडली. हालांकि, हम इस फोन के फीचर्स और कीमत (Features and price of the phone) के बारे में पहले ही आपको बहुत सी जानकारी दे चुके हैं.  

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर