Jio TV Premium Plans || अब फोन पर मिलेगा TV का मजा, ये हैं Jio, Airtel और Vi के धासू प्लान्स, एक झटके में पूरे पैसे वसूल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Jio TV Premium Plans || Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में इन दिनों कुछ खास प्लान्स जोड़े हैं. सभी टेलीकॉम कंपनियों ने OTT प्लान्स का बंडल जोड़ा है, जो बेहद खास है.  अब तक हमें ज्यादातर प्लान्स के साथ एक या फिर दो OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता था, लेकिन अब टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव किया है.  इन कंपनियों ने एक दर्जन से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक बंडल तैयार किया है, जिनका कंटेंट कंपनी के ऐप्स के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.   हाल में Jio ने Jio TV Premium लॉन्च किया है. इस तरह से Airtel Xstream Premium और Vi Movies and TV Pro आते हैं.  अलग-अलग सर्विसेस मिलती हैं . Jio TV Premium की बात करें, तो ये प्लान 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये के ऑप्शन में आता है.

इसमें 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और डेली डेटा मिलता है.  कंपनी 148 रुपये का सस्ता ऑप्शन भी देती है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 10GB डेटा और 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.  इसी तरह से Airtel Xstream Premium प्लान आता है, जो 149 रुपये के मंथली खर्च में 15 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देता है. वोडाफोन आइडिया ने भी अब ऐसा ही एक प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 202 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 13 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.  इन सभी प्लान्स के जरिए टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को OTT बंडल ऑफर कर रही हैं. जहां यूजर्स सिर्फ एक लॉगइन पर कई प्लेटफॉर्स के कंटेंट देख सकते हैं. क्या है इनका फायदा?

विज्ञापन