Masked Aadhaar Benefits : क्या आप जानते है कि ये वाला आधार कार्ड है सुपर सेफ, कोई चाहकर भी नहीं कर पाएगा इसका गलत इस्तेमाल
न्यूज हाइलाइट्स
Masked Aadhaar Benefits : आधार कार्ड आज के समय मे एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप मे use किया जाता है I और व्यक्ति की पहचान का यह पुख्ता सबूत माना जाता है आधार की बढ़ रही उपयोगिता से अब हमें इसे लेकर सजग होना चाइये बहुत सारे सायबर क्रिमिनल अब लोगों के aadhar का use वित्तीय धोखा धडी के लिए कर रहे है. और कई आपराधिक गतिविधियों के लिए भी कर रहे है अगर आप भी इस सब से बचना चाहते है तो तो आपको massked आधार का प्रयोग करना चाइये मास्क आधार भी उनकी आईडीटिफिकेशन अथॉरिटी of इंडिया ही जारी करता है और ये आम दिखने वाले adhar से थोड़ा अलग होता है I
और sequre भी आम aadhar मे 12 digit प्रिंट होते है इसमें आपको केवल आखिर के 4 डिजिट की मिलते है I masked adhar card id xxxxxx-xxxxxx के रूप मे लिखि जाती है I और कार्ड के मालिक का नंबर अनजान लोगो के लिए अदृश्य हो जाता है जिससे adhar का दुरूपयोग रुक सकता है masked aadhar card पूरी तरह से बेद है इसे uidai द्वारा जारी किया जाता है इसका प्रयोग भी आम adhar card की तरह किया जाता है UIDAI भी लोगों से आम AADHAR की PHOTOCOPY देने की जगह MASKED AADHAR देने की अपील कर चूका है ताकि इस स्कैम को टाला जाये इसको खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होगी और पासवर्ड आपके नाम के पहले चार कैप्टेल अक्षर उदहारण के लिए आपका नाम अशोक है तो ASHO है और BIRTH ईयर 1991 है ।
कहाँ इसका प्रयोग कर सकते हैं?
मास्क्ड आधार कार्ड बिल्कुल वैध है। यूआईडीएआई ही इसका प्रकाशन करता है। मुफ्त आधार कार्ड हर जगह प्रयोग किए जा सकते हैं। ताकि आधार का दुरुपयोग रोका जा सके, UIDAI ने कई बार आम आधार कार्ड की फोटोकॉपी की जगह मूल आधार कार्ड देने की अपील की है।
ऐसे करें डाउनलोड
- myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें.
- आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें.
- आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे दर्ज कर Login पर क्लिक करें.
- Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें.
- रिव्यू योर डेमोग्राफिक डेटा सेक्शन में Do you want a masked Aadhaar का विकल्प चुनें.
- इसके बाद Download पर पर क्लिक करें.
विज्ञापन