BSNL Big Planning : BSNL 15 अगस्त को करेगा धमाका, 4G नेटवर्क को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

BSNL Big Planning :  कुछ महीने पहले तक लोग बीएसएनएल (bsnl)  के नाम से भी कतराते थे। हालाँकि, जब से जियो, एयरटेल (Airtel) और वीआई ने प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, तब से बीएसएनएल (bsnl)  का नया जन्म हुआ है। पिछले कुछ महीनों से बीएसएनएल चर्चा में है।पिछले कई सालों से बीएसएनएल का यूजर बेस तेजी से घट रहा था, लेकिन निजी कंपनी की कीमतों में बढ़ोतरी  ने बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में इजाफा ( hike) किया है।

इसके बाद राज्य में बीएसएनएल के कुल ग्राहकों (customers) की संख्या 40 लाख को पार कर गई है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कई प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल, एयरटेल और जियो ने नए प्रीपेड प्लान (new prepaid plan) की घोषणा की है। महंगे रिचार्ज प्लान से बचने के लिए लोग अब बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं। जुलाई के आंकड़ों पर गौर करें तो अकेले आंध्र प्रदेश में 2.17 लाख (lakhs ) लोग बीएसएनएल की ओर रुख कर चुके हैं।

आपको बता दें कि सस्ते रिचार्ज के बाद अब बीएसएनएल अपने ग्राहकों को तेज 4जी-5जी नेटवर्क सेवा देने पर काम कर रहा है। हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी (internet connectivity) के लिए बीएसएनएल ने देशभर में करीब 15 हजार साइटों पर 4जी नेटवर्क स्थापित किया है।बीएसएनएल 15 अगस्त से आंध्र प्रदेश में अपनी 4जी सेवा शुरू करने जा रही है।ऐसे में लाखों यूजर्स (users ) को उम्मीद है कि कंपनी उन्हें सस्ते रिचार्ज प्लान्स (chipset recharge plan) के बराबर कीमत में हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा (internet data) उपलब्ध कराएगी।

बीएसएनएल 159 रुपये के प्लान में दे रहा 3300GB डाटा हाल ही में कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है।कंपनी अपने फाइबर यूजर्स को सबसे सस्ते प्लान में 3300GB डाटा ऑफर (data offer) कर रही है। बीएसएनएल के इस प्लान की खास बात यह है कि कंपनी पहले ग्राहकों को 499 रुपये वाला यह प्लान देती थी, लेकिन अब इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी गई है।अब यूजर्स सिर्फ 399 रुपए में 3300GB डाटा का लाभ (benifit ) उठा सकते हैं।

विज्ञापन