Himachal News || हिमाचल की जनता को एक और झटका, दूध हुआ महंगा, मिल्क फेडरेशन ने बढ़ाए दाम, यहां जाने नई कीमत

Himachal News || हिमाचल की जनता को एक और झटका,  दूध हुआ महंगा, मिल्क फेडरेशन ने बढ़ाए दाम, यहां जाने नई कीमत

Himachal News ||  Himachal Pradesh में अब से दूध महंगा हो गया है। मिल्क फेडरेशन ने दूध (Milk Federation milk) की कीमत दो रुपये बढ़ा दी है। मिल्क फेडरेशन का दूध अब 47 रुपए प्रति लीटर की जगह 49 रुपए मिल रहा है। मिल्क फेडरेशन (Milk Federation) ने 20 फरवरी से दूध की नई दरें लागू की हैं। गौरतलब है कि मिल्क फेडरेशन ने पिछले साल 1 मार्च से दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी। तब से लोगों को 47 रुपए प्रति लीटर दूध मिल रहा था। वहीं, इस बार दूध की कीमत दो रुपए बढ़ी है। 14 फरवरी को यह निर्णय लिया गया था। नतीजतन, मंगलवार से लोगों को 49 रुपए प्रति लीटर नई दरों पर दूध बेचा जाएगा।

राज्य में छह मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट हैं || Himachal News || 

हिमाचल मिल्क फेडरेशन (Himachal Milk Federation) क्षेत्र में मुख्य रूप से छह मिल्क उत्पादन प्लांट हैं। ये मिल्क फैक्ट्री मंडी के चक्कर, कांगड़ा के ढगवार, सिरमौर के नाहन कांशीवाला, ऊना के झलेड़ा, सोलन के नालागढ़ और शिमला के दतनगर में हैं। इन सभी प्लांटों में लगभग २२ चिलिंग सेंटरों से दूध मिलता है। यहां से हर दिन हजारों लीटर दूध बनाया जाता है और लोगों को उपलब्ध कराया जाता है।

महंगाई की मार जनता पर || Himachal News || 

वहीं, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर महंगाई का असर निश्चित रूप से पड़ा है। स्थानीय निवासी सरिता, सूरज, सुनील आदि का कहना है कि फेडरेशन ने पिछले वर्ष मार्च में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं, लेकिन इस बार फरवरी में ही कीमतें बढ़ाई गईं। फेडरेशन को दूध की गुणवत्ता को मूल्य के साथ बढ़ाना चाहिए।

नई दूध दरें लागू || Himachal News || 

नाहन कांशीवाला मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट (Nahan Kanshiwala Milk Processing Plant) के तकनीकी अधीक्षक देवांश जसवाल ने दूध के दामों में दो रुपए की वृद्धि की पुष्टि की है। उन्हें बताया गया कि दूध का मूल्य ४७ रुपए से बढ़ाकर ४९ रुपए हो गया है। 20 फरवरी से नई दरें लागू हो गईं। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्पादन प्लांट में शुद्धता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाला दूध मिल सके।

सुपर स्टोरी

Success Story: अलंकृता साक्षी बनी Google की सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मिला 60 लाख का पैकेज Success Story: अलंकृता साक्षी बनी Google की सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मिला 60 लाख का पैकेज
Alankrita Sakshi Success Story: भारत के बिहार राज्य के भागलपुर जिले के एक छोटे से गांव सिमरा की बेटी Alankrita...
Toll Tax Free: Nitin Gadkari के इस ऐलान बाद गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, अब नहीं होगा Toll Tax का चक्कर
RBI On HDFC Bank: HDFC बैंक ने स्कीम के नाम पर ग्रहाकों के साथ किया धोखा, अब RBI ने लिया बड़ा एक्शन
Driving Licence : ड्राइविंग लाइसेंस फ्री में बनाने का जबरदस्त तरीका, कुछ मिनट में मिलेगा आपका लाइसेंस
SBI Bank Scheme: SBI की इन 5 स्कीम से दूर होगी आपकी गरीबी, मात्र चार साल में लाखों के मालिक
Traffic Rules Update : कार में सिगरेट पीते है तो हो जाएं सावधान, वर्ना आपकी 1 महीने की सैलरी जितना आएगा चालान
EPFO Minimum Pension: प्राइवेट जॉब करने वालों को मिलेगी मिनिमम 9000 रुपये पेंशन, जानिए अभी-अभी का लेटेस्ट अपडेट