Himachal Weather || हिमाचल में इस दिन तक जारी रहेगा भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारशि व बर्फबारी
Himachal Weather || शिमला। हिमाचल में बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ ही रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से आज यानी मंगलवार शाम तक प्रदेश के चार नेशनल हाइवे सहित 228 सड़कों पर यातायात बंद हो चुका है। सबसे अधिक सड़कें लाहौल स्पीति जिला में बंद हुई हैं।
26 फरवरी तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कल भी भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। विभाग ने कल यानी 21 फरवरी को भी प्रदेश में अंधड़ के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी हुआ है। हिमाचल में 26 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा।मौसम विभाग ने कल के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के आज यानी 20 फरवरी को जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा। रोहतांग दर्रा में पांच फीट तक बर्फबारी हो चुकी है। किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी ताजा हिमपात हुआ है। इसी तरह से अटल टनल लाहौल स्पीति में भी भारी बर्फबारी हुई है। कोकसर में 70, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर 60, सिस्सू में 60, गोंधला व तांदी 60, दारचा 45, टनल के साउथ पोर्टल में 100, सोलंनगाला 40 और जलोड़ी दर्रा में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।