LIC New Policy || जानी मानी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेट ऑफ़ इंडिया यानी LIC 2023 और 24 में नई पॉलिसीज लाने वाली है जिससे ग्राहकों को फायदा मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो LIC आने वाले महीने में तीन से चार प्रोडक्ट लॉन्च करेगी जो फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने में मदद करेंगे। बीते दिनों LIC चेयरमैन सिद्धांत मोहंती ने कहा था कि इस साल कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट लेकर चल रही है। ऐसे में लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है।
दिसंबर में लॉन्च हो सकती है पहली स्कीम || LIC New Policy ||
बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में कंपनी नई बीमा योजना लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि इससे बाजार में तेजी आएगी। वहीं नई स्कीम के तहत पॉलिसी धारकों को लोन और प्रीमेच्योर विड्रोल की भी स मीडिया रिपोर्टस की मानें तो,आने वाली पॉलिसी एक निश्चित रिटर्न देगी और इससे पॉलिसी धारक को जीवन भर बीमा राशि का 10% मिलेगा। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं की नई बीमा पॉलिसी मार्केट में हलचल लेकर आएगी हर कोई जानना चाहता है कि वह जितना जमा कर रहा है 20 25 साल बाद उसको कितना रिटर्न मिलेगा।
एलआईसी जीवन किरन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा बेनेफिट यह है कि मेच्योरिटी पर पॉलिसी होल्डर को कुल जमा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है. यदि पॉलिसी लागू है तो मेच्योरिटी पर बीमा राशि रेगुलर प्रीमियम या सिंगल प्रीमियम भुगतान के तहत एलआईसी द्वारा प्राप्त कुल प्रीमियम के बराबर रहेगी.
- रेगुलर प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के तहत मृत्यु की स्थिति में एनुअल प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तिथि तक जमा किए कुल प्रीमियम का 105%, या मूल बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा.
- सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के तहत मृत्यु पर सिंगल प्रीमियम का 125% भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा मूल बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा.